30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था बिगड़ी तो निलंबित होंगे थानेदार

विधि व्यवस्था बिगड़ी तो निलंबित होंगे थानेदार जिले के थानेदारों के साथ बैठक में एसएसपी ने कहा- सड़क जाम व पुलिस पर हमला करने वाले पर सख्ती करें- वारंटियों को गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करें – भूमि विवाद के मामलों को आपसी सहमति से निबटाएं संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार बनने के बाद पहली वीडियो […]

विधि व्यवस्था बिगड़ी तो निलंबित होंगे थानेदार जिले के थानेदारों के साथ बैठक में एसएसपी ने कहा- सड़क जाम व पुलिस पर हमला करने वाले पर सख्ती करें- वारंटियों को गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करें – भूमि विवाद के मामलों को आपसी सहमति से निबटाएं संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार बनने के बाद पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया और कहा हमें कानून का राज चाहिए. विधि-व्यवस्था में कोताही कतई बरदाश्त नहीं होगी. महिलाओं पर अत्याचार रोकने के कारगर उपाय करें. मुझे परिणाम चाहिए, चाहे आप कोई भी उपाय करें. इस निर्देश के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने शनिवार की देर शाम जिले के थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी ने थानेदारों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन थानेदार के थानाक्षेत्र में घटना घटेगी, वह थानेदार निलंबित कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था बिगड़ने नहीं दें. सड़क जाम करने वाले व पुलिस पर पथराव व हमला करने वाले पर सख्ती बरतें. जो वारंटी हैं, उनकी गिरफ्तारी जल्द करें. शातिर अपराधियों के स्पीड ट्रायल के लिये थानेदार अनुशंसा करें. उन्होंने भूमि विवाद में होने वाले हिंसा को रोकने के लिए सीओ व थाना स्तर पर प्रभावी पहल करने का निर्देश देते हुए कहा कि अधिकांश मामलों को हम आपसी सहमति से निबटा सकते हैं. लेकिन हमें प्रयास करने होंगे. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत बताते हुए उन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. कानून व्यवस्था में कोई कोताही बरदाश्त नहीं : नीतीश कुमारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया और कहा हमें कानून का राज चाहिए. विधि-व्यवस्था में कोताही कतई बरदाश्त नहीं होगी. आइजी पारस नाथ, कमिशनर अतुल प्रसाद, जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह, डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र समाहरणालय स्थित एनआइसी में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा स्पष्ट है. उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था में कोई कोताही बरदाश्त नहीं करनी है. सर्वोच्च प्राथमिकता में कानून का राज स्थापित करना है. इस दौरान मुख्य सचिव ने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत बताते हुए उन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. गृह सचिव ने पुलिस के आधुनिकीकरण पर बल दिया. साथ ही निर्देश दिया कि जो उपलब्ध संसाधन हैं, उससे भी हम हालात पर काबू पा सकते हैं. सूबे के डीजीपी ने सूचनाओं को अधिकारियों से बांटने की जरूरत बताते हुए इसे प्रभावी बनाने की बात कही. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य के अधिकारियों ने दशहरा, मुहर्रम एवं अन्य पर्वों के शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर सारे पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सजगता व सतर्कता को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें