28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद बीज लेकर घरजा रहे किसाान केा अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर,मौत

खाद बीज लेकर घरजा रहे किसाान केा अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर,मौतदो घंटों तक किया एनएच को जाम, कार में की तोड़–फोड़प्रातिनिधि,मोतीपुरएनएच 28 पर पुरानी बाजार गांव के पास एक अनियंत्रित कार (सीएच 01 ए पी 8526) ने खाद बीज लेकर घर जा रहे बरजीडीह निवासी किसान दयाशंकर राय को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही […]

खाद बीज लेकर घरजा रहे किसाान केा अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर,मौतदो घंटों तक किया एनएच को जाम, कार में की तोड़–फोड़प्रातिनिधि,मोतीपुरएनएच 28 पर पुरानी बाजार गांव के पास एक अनियंत्रित कार (सीएच 01 ए पी 8526) ने खाद बीज लेकर घर जा रहे बरजीडीह निवासी किसान दयाशंकर राय को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही दयाशंकर की मौत हो गयी. कार को घेरकर लोगों ने चालक मधुबनी जिला के रहिका निवासी जगदीश कामत व गाड़ी मालिक मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के संजीव कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया. लोगाें ने बीट कार में तोड़फोड़ की. एनएच को दो घंटे तक जाम कर दिया. मुआवजा देकर बीडीओ ने जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार दयाशंकर मोतीपुर बाजार से गेहूं के बीज व खाद खरीदकर उसे साइकिल पर लादकर पैदल लौट रहे थे. इसी दौरा पुरानी बाजार गांव के सामने अनियंत्रित बीट ने पीठे से ठोकर मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी गुस्साये लोगों ने कार में तोड़फोड़ की. एनएच को जाम कर दिया. जाम हटाने अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंचे. लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं थे. इसे बाद बीडीओ श्रीकांत ठाकुर पहुंचे. इस बीच पुलिस ने एक बार हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इसपर लोग आक्रोशित हो पुलिस पर हमला को उतारू हो गये. लेकिन बीडीओ ने उन्हें शांत कराया. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रुपये देने के बाद पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच भेजा. गाड़ी का चालक और मालिक फिलहाल हिरासत में है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.विवाहिता को मारपिट कर घर से निकालामोतीपुर प्रतिनिधिदहेज में रंगीन टीवी, मोटरसाइकिल, सोने की चेन और पचास हजार रुपये नहीं लाने पर कोरदरकट्टा प्रेम नगर गांव निवासी मो शमसीर ने बच्चों समेत पत्नी शायदा खातून को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद पिछले छह महीने से शायदा पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर भुआलीडीह गांव स्थित मायके में गुजर बसर कर रही है. विगत छह माह से भाायदा खातून अपने पिता पूर्वी चम्पाारण जिला के राजेपुर थाना अन्तर्गत भुआलिडिह निवासी मो सर्फुद्दीन के आवास पर रह कर गुजर बसर कर रही है. शनिवार को उसने मोतीपुर थाना पहुंचकर पति शमसीर, सास मेहरुनिसा, देवर अमजद, गुड्डू व ससुर मो निजामुद्दीन के खिलाफ आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि दहेज के लिये उसे प्रताड़ित किया जाता था. कई बार जहर खिलाने का प्रयास भी किया गया. मामला सुलझाने के सारे प्रयास विफल रहे. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. आपसी रंजिश में किया जख्मी मोतीपुर. सुंदरसराय निवासी शंभु राय को आपसी रंजिश में मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पीएचसी में इलाज कराया गया. शंभु ने गांव के गणेश राय की पत्नी रेखा देवी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. बीस सूत्री अध्यक्ष के परिजनों व स्टैंड इंचार्ज के बीच झड़पछह घायल, मोतीपुर में तनाव, पुलिस बल तैनातमौके पर चार थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एसडीओ, डीएसपी प्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर में शनिवार को बस स्टैंड चौक पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मजहरुल हक के भतीजा अबुल ऐश से भवानीडीह निवासी स्टैंड इंचार्ज मनोज राय की भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों में दो बार जमकर मारपीट हुई. इससे इलाके में तनाव की स्थिति है. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस पहुंची. इसके बाद एसडीओ पश्चिमी कुमार सिद्धार्थ व डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने हालात का जायजा लिया. शांति समिति की बैठक की. गांव में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया गया है. घटना की बाबत बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया मजहरुल हक का भतीजा अबुल ऐश बस स्टैंड की तरफ जा रहा था. वहां भीड़ होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल का चक्का स्टैंड इंचार्ज के गाड़ी चालक भरत पंडित के पांव पर चढ़ गया. इसी पर विवाद शुरु हुआ. भरत पंडित का आरोप है कि अबुल ऐश ने उसके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पाकर अबुल के चिरान मिल से दर्जन भर युवक पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी. मनोज राय को भी पीटा गया. इसके बाद मनोजके समर्थकों अबुल ऐश के पिता अनस की सीमेंट दुकान व चिरान मशीन पर हमला कर दिया. जमकर लाठियां चली. इसमें अनस, मो राशिद, अबुल ऐश घायल हो गये. स्थिति भड़कता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मोतीपुर, बरूराज और कथैया थाना की पुलिस पहुंची. साथ ही एसडीओ व डीएसपी भी पहुंचे. मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. जख्मी मनोज राय, भरत पंडित व विनय सिंह को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के मो अनस, मो राशिद व अबुल ऐश को पीएचसी में भरती कराया गया. वहां से राशिद को मेडिकल रेफर कर दियागया. तनाव को देखते हुए थाना परिसर में हीं शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनो पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की गई. बैठक में एसडीओ व डीएसपी स हित बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, सीओ शिवाजी सिंह, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मजहरुल हक, पूर्व मुखिया जालंधर राय, मनीष सिंह, मिथिलेश राय आदि शामिल हुये. घटना की बाबत अबुल ऐश ने मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में भवानीडीह निवासी मनोज राय, महेंद्र राय, संजय राय, वरुण राय व मनोज राय पर दुकान पर चढ़कर मारपीट करने, मोटरसाइकिल एजेन्सी, सीमेंट दुकान, चिरान मशीन को फूंकने, सीमेंट दुकान से पचास हजार रूपये लूटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के परिजनेां से मिले मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्षमोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र के बखरी निवासी नंदलाल महतो की मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई मौत पर शनिवार को प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहन प्रसाद केसरी ने परिजनो से मुलाकात की. उन्होंने बीडीओ से मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना की राशि देने की मांग की. पटना में पार्टी के मंत्रियो से मिले प्रखंड कॉग्रेस अध्यक्षमोतीपुर. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों को बधाई दी है. शनिवार को उन्होंने पटना जाकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, व भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा से मुलाकात कर शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें