स्नातक पार्ट-टू का परीक्षा केंद्र तय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट-टू परीक्षा का केंद्र तय कर दिया है. शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने केंद्रों की सूची जारी कर दी. विवि के अंतर्गत आने वाले जिलों में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर जिले में बारह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं सीतामढ़ी जिले में चार, मोतिहारी में चार, वैशाली में आठ व बेतिया जिला में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज को सबसे ज्यादा पांच कॉलेज व जिले के तमाम कॉलेजों के जनरल विषय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.परीक्षा केंद्र का नाम कॉलेजों का नाम एलएस कॉलेज एमपी सिन्हा कॉलेज, सीएफडीई, जे कॉलेज, रामेश्वर सिंह, डॉ जे मिश्रा व मुजफ्फरपुर जिले के सभी कॉलेज एमडीडीएम कॉलेज आरबीबीएम, एएसकेबी, जीबी चोखानी एसएनएस कॉलेज आरएसएस कॉलेज, नीतेश्वर सिंह कॉलेज, समस्तीपुरएमपीएस एससी कॉलेज आरडीएस कॉलेज एलएनटी कॉलेज एलएस कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज रामेश्वर कॉलेज ओरखनाथ ठाकुर मेमोरियल कॉलेज, स्वामी सहजानंद सिंह पताही, एसएनएसनीतेश्वर कॉलेज एमडीडीएम कॉलेजडॉ आरएमएलएस कॉलेज पीटेवाईकेजे बगही, एलपी शाही कॉलेजएमएसकेबी कॉलेज डॉ. आरएमएलएस, इस्लिमया डिग्री कॉलेज, गीता सिंह इवनिंग कॉलेजजे कॉलेज मोतीपुर सीएन कॉलेज साहेबगंज, आरपीएस जयंतपुरडॉ जे मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर जेबीएसडीएसडी कॉलेज बाकैची, एसआरजेएसएसएसएस कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, आरसी कॉलेज सकराएसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी पीआरआरडी कॉलेज, जेएलएनएम कॉलेज, आरएसएस महिला, डीडीयू इवनिंग, डॉ. इंदल सिंह राम जानकारी परिहर सीतामढ़ी सहित सीतामढ़ी जिले के सभी कॉलेजएसएलके कॉलेज सीतामढ़ी गणेश राय डिग्री कॉलेज, जेएस कॉलेज चंदौली, आरएसएससी कॉलेज सीतामढ़ी एसआरके कॉलेज सीतामढ़ी, एसएलके कॉलेज सीतामढ़ीआरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी आरएसएससी कॉलेज सीतामढ़ीएलएनडी कॉलेज मोतिहारी डॉ एसकेएसडब्लू कॉलेज मोतीहारी, केसीटीसी रक्साैल, जेलएनएम कॉलेजएमएस कॉलेज मोतिहारी एलएनडी कॉलेज मोतीहारी, एमएसएसजी कॉलेज अरेराज, एमयूएमडी कॉलेज ढाका सहित पूर्वी चंपारण के सभीकॉलेजपीयूपी मोतिहारी आरआर साई डिग्री कॉलेज मोतिहारी, एसएनएस मोतिहारी, एसआरएपी बारा एसनएस कॉलेज मोतिहारी- पीयूपी कॉलेज मोतिहारी, एलडीएसएनएस इवनिंग कॉलेज डॉ. एसकेएसडब्लू कॉलेज मोतिहारी- एमएस कॉलेज मोतिहारीएमजेके बेतिया- आरएलएसवाई बेतिया, जीएमएचपी बगहा, बीबीएन बगहा सहित पूर्वी चंपारण जिले के सभी कॉलेजआरएलएसवाई कॉलेज- एमजेके कॉलेज बेतिया, टीपी कॉलेज, पीटीयूएसएमटी बगहा, एमएनएमएमटी आरएन कॉलेज हाजीपुर- एलएन कॉलेज भगवानपुर, हाजीपुर, डीसी कॉलेज हाजीपुर, जेएल हाजीपुर, पीटी उज्ज्वल कुमार मिश्रा, हाजीपुर सहित जिले के सभी कॉलेज डीसी कॉलेज हाजीपुर- एबीएस कॉलेज लालगंजसमता कॉलेज जंदाहा- एनएन कॉलेज सिंगहारा, ए कॉलेज महुअवा, जय मूरत राय, पातेपुरजमुना लाल कॉलेज हाजीपुर- आरएन कॉलेज हाजीपुर, वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुरएसएनएस कॉलेज हाजीपुर- बीपीएस देसहरी कॉलेज, राम शरन राय पातेपुर, लालगंज कॉलेज लालगंजएलएन कॉलेज भगवानपुर- राय बीरेंद्र सिंह कॉलेज कुत्तुपुर कोठी, एसएनएस कॉलेज हाजीपुरबीएमडी कॉलेज दयालपुर- सीआरके कॉलेज हाजीपुर, आरपीएस कॉलेज चकियाज महनार, एबीएस कॉलेज लालगंज- समता काॅलेज जहानाबाद, टीडीआरसीआरडीडीजेआरडी लालगंज, आरडीआरडी कीरतपुर भगवानपुर, आरडीएलएमडी, एसएलकेडी पातेपुर
Advertisement
स्नातक पार्ट-टू का परीक्षा केंद्र तय
स्नातक पार्ट-टू का परीक्षा केंद्र तय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट-टू परीक्षा का केंद्र तय कर दिया है. शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने केंद्रों की सूची जारी कर दी. विवि के अंतर्गत आने वाले जिलों में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर जिले में बारह परीक्षा केंद्र बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement