किसी ने मुर्गा लदा टेंपो रेलवे ट्रैक पर लगा कर छोड़ दिया गया था. इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन का इंजन टेंपो से जा टकराया. रेल एसपी अमित कुमार ने नक्सलियों द्वारा ट्रेन दुर्घटना की योजना की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए फोर्स को तैनात किया गया है. इधर, लोको पायलट राज किशोर प्रसाद सिंह व सहायक लोको पायलट रत्नेश कुमार की मुजफ्फरपुर क्रू लॉबी में मेडिकल जांच करायी गयी है.
ट्रेन जब टेंपो के नजदीक पहुंची, तो अचानक लोको पायलट नजर ट्रैक पर खड़े टेंपो पर पड़ी. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, बावजूद इसके ट्रेन की स्पीड अधिक होने के कारण ट्रेन का इंजन टेंपो से जा टकराया. इससे टेंपो ट्रैक से दूर फेंका गया व इंजन का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया. लोको पायलट ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी. मुजफ्फरपुर से दूसरा इंजन सराय भेजा गया. इसके बाद गरीब रथ को मुजफ्फरपुर स्टेशन लाया गया. इस घटना में गरीब रथ करीब एक घंटा तक सराय स्टेशन के समीप रुकी रही.