28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो से टकरायी गरीब रथ

मुजफ्फरपुर: अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. हालांकि, इसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर में कराया गया. घटना गुरुवार की सुबह हाजीपुर-सराय स्टेशन के किमी 6.2 के बीच हुई. किसी ने मुर्गा लदा टेंपो […]

मुजफ्फरपुर: अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. हालांकि, इसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर में कराया गया. घटना गुरुवार की सुबह हाजीपुर-सराय स्टेशन के किमी 6.2 के बीच हुई.

किसी ने मुर्गा लदा टेंपो रेलवे ट्रैक पर लगा कर छोड़ दिया गया था. इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन का इंजन टेंपो से जा टकराया. रेल एसपी अमित कुमार ने नक्सलियों द्वारा ट्रेन दुर्घटना की योजना की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए फोर्स को तैनात किया गया है. इधर, लोको पायलट राज किशोर प्रसाद सिंह व सहायक लोको पायलट रत्नेश कुमार की मुजफ्फरपुर क्रू लॉबी में मेडिकल जांच करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 5.52 बजे हाजीपुर से गरीब रथ खुली. ट्रेन जिस वक्त खुली थी, उस वक्त कोहरा लगा हुआ था. सराय स्टेशन से 6.2 किमी पर बीच ट्रैक पर टेंपो लगा हुआ था. लेकिन कोहरे की वजह से लोको पायलट राज किशोर प्रसाद सिंह को ट्रैक पर खड़ा टेंपो नजर नहीं आया.

ट्रेन जब टेंपो के नजदीक पहुंची, तो अचानक लोको पायलट नजर ट्रैक पर खड़े टेंपो पर पड़ी. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, बावजूद इसके ट्रेन की स्पीड अधिक होने के कारण ट्रेन का इंजन टेंपो से जा टकराया. इससे टेंपो ट्रैक से दूर फेंका गया व इंजन का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया. लोको पायलट ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी. मुजफ्फरपुर से दूसरा इंजन सराय भेजा गया. इसके बाद गरीब रथ को मुजफ्फरपुर स्टेशन लाया गया. इस घटना में गरीब रथ करीब एक घंटा तक सराय स्टेशन के समीप रुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें