सिनेमा हॉल का विवाद गहराया, सड़क पर उतरे लोगफोटो : दीपक – चकवासु मोहल्ले की महिला व व्यवसायी की पिटाई के बाद भड़का मामला – सूचना पर प्रशासन के अधिकारी के साथ चार थाने की पुलिस पहुंची – मामला सुलझाने के लिए दोनों मोहल्ले के लोगों की बनी शांति समिति – दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मिठनपुरा व नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर अमर सिनेमा हॉल में बुधवार की रात चकवासु व महाराजी पोखर के छात्रों के बीच हुआ विवाद गुरुवार को उस वक्त गहरा गया जब चकवासु मोहल्ले की महिला व व्यवसायी की महाराजी पोखर के छात्रों ने पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान व्यवसायी की यामाहा बाइक में तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना पर चकवासु मोहल्ले के लोग हाथी चौक को जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर आयुक्त के सचिव मनींद्र कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. करीब एक घंटा तक लोगों को समझाने के बाद शांति समिति की बैठक कर दोषी छात्रों को सजा देने की बात पर आक्रोशित लोग शांत हुए. इधर दोनों पक्षों की ओर से मिठनपुरा व नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हाथी चौक पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल की तैनाती कर दी गयी है. महिला की पिटाई के बाद भड़का आक्रोश सुबह आठ बजे चकवासु मोहल्ले की महिला महाराजी पोखर के समीप से जा रही थी. इसी बीच महाराजी पोखर के छात्रों ने उस महिला के साथ मारपीट की. इसके कुछ देर बाद जब उधर से एक व्यवसायी अपनी बाइक से बाजार जा रहा था तो छात्रों ने उसकी भी पिटाई कर दी. छात्रों ने उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर लाठी-डंडा से लैस चकवासु मोहल्ला के लोग घर से निकल आये. मोहल्ले की महिलाओं ने हाथी चौक को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी घटना की सूचना पर आयुक्त के सचिव मनींद्र कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन चकवासु मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बार-बार महाराजी पोखर के छात्र मारपीट व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देते हैं. आयुक्त के सचिव ने सभी को बैठकर मामला सुलझाने की बात कही. इसके बाद चकवासु मोहल्ले व महाराजी पोखर के कुछ लोगों को हाथी चौक पर बुला कर बैठक की गयी. दोनों मोहल्ले के लोगों की बनी शांति समिति चकवासु व महाराजी पोखर मोहल्ले के कुछ लोगों को लेकर शांति समिति का गठन किया गया. शांति समिति के गठन के बाद दोनों मोहल्लों के बीच आपसी भाईचारा व सद्भावना बनाये रखने का संकल्प दिया गया. इसमें कहा गया कि अगर किसी भी तरह की कोई बात होती है तो शांति समिति मिलजुल कर मामले का निबटारा करेगी. चकवासु मोहल्ले के राहुल कुमार ने मिठनपुरा थाने में आवेदन दिया. इसमें दानिश, डीके आजाद व जावेद को मारपीट का आरोपी बनाया है. ::: बयान :::छोटा सा विवाद था. दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया गया. तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए दंडाधिकारी के साथ अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं. सुनील कुमार, एसडीओ पूर्वीइलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिठनपुरा व नगर थाना में दिया गया है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आनंद कुमार, सिटी एसपी\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
सिनेमा हॉल का विवाद गहराया, सड़क पर उतरे लोग
सिनेमा हॉल का विवाद गहराया, सड़क पर उतरे लोगफोटो : दीपक – चकवासु मोहल्ले की महिला व व्यवसायी की पिटाई के बाद भड़का मामला – सूचना पर प्रशासन के अधिकारी के साथ चार थाने की पुलिस पहुंची – मामला सुलझाने के लिए दोनों मोहल्ले के लोगों की बनी शांति समिति – दोनों पक्षों ने एक-दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement