मीनापुर में दवा व्यवसायी की मौत पर बवालफोटो..-गोली मारने की आशंका पर दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप-शहर से दवा लेकर लौटने के दौरान घटी घटना, डीएसपी पूर्वी से भी नोंकझोंकआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाममीनापुर. थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के ग्रामीण चिकित्सक व दवा व्यवसायी राजमंगल प्रसाद की मौत पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों द्वारा हत्या के आरोप के बाद मंगलवार की रात राजमंगल का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया. परिजनों का आरोप था कि राजमंगल की पीठ में गोली मारी गयी है. किंतु दोबारा पोस्टमार्टम में भी चिकित्सकों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की. चिकित्सकों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने एसकेएमसीएच में चिकित्सकों के समक्ष जमकर हंगामा किया. डीएसपी पूर्वी मुस्तफिक अहमद व अन्य पुलिसकर्मियों से भी उनकी नोकझोंक हुई. रात के 11 बजे में शव को परिजनों के सुपूर्द किया गया. कई थानों की पुलिस की उपस्थिति में मंगलवार की देर रात अंत्येष्टि कर दी गयी. मालूम हो कि मुस्तफागंज बाजार में राजमंगल की दवा की दुकान है. सोमवार को वह दवा लाने शहर गये थे. देर रात तक नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे.उनके मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन घंटी बजने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया. रात भर खोजबीन की गयी. मंगलवार की अहले सुबह दरहीपट्टी पुल के समीप शव मिलने की खबर पर परिजन वहां पहुंचे तो राजमंगल का शव पड़ा देखा. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने इसको सड़क दुर्घटना करार देकर आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद घर पर दाह संस्कार की तैयारी शुरु हो गई. किंतु शव से प्लास्टिक शीट हटाते ही परीजन चौंक गये. उनका कहना था कि पीठ पर गोली लगने के निशान है. परिजनो नें मामले की सुचना पुन: पुलिस को दी. श्मसान से शव लाकर पुन: दरहीपट्टी में सड़क जाम कर दिया. इसके बाद डीएसपी पूर्वी की पहल पर शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.भाजपा नेता अजय कुमार भी समर्थकों के साथ एसकेएमसीएच में डटे रहे. पोस्टमार्टम में विलंब पर लोग आक्रोशित हो उठे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर लोग हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि इसमें पक्षपात किया गया है. राजमंगल प्रसाद की मौत नहीं हुई है बल्कि इनकी हत्या की गयी है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि शव को वे लोग पीएमसीएच ले जायेंगे. किंतु पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित लोग मान गये. मृतक के पुत्र संजय प्रसाद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें अभी नहीं मिला है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया दोबारा पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित की. दोबारा पोस्टमार्टम कराया. इस बोर्ड में एफएमटी के एचओडी डॉ विजय कुमार, सर्जरी विभाग के डॉ पंकज कुमार व पैथोलोजी के डॉ मनोज कुमार शामिल थे. परिजन अपने सामने पोस्टमार्टम कराना चाहते थे. इसे लेकर भी परिजनों व चिकित्सकों के बीच जिरह होती रही. इसके बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कक्ष में घुस दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. इसके लगभग पांच मिनट बाद डॉक्टरों ने परिजनों को भीतर बुलाया. इसे लेकर परिजनों में संदेह की स्थिति बनी रही.मीनापुर बीआरसी भवन मे लगायी आगसबहेड-दिन के उजाले मे लगायी आग,वर्ष 2008 के शिक्षक नियोजन से सम्बधित थे कागजात,वेतन निर्धारण के लिए भी आये थे आवेदन,शिक्षक नियोजन से संबधित कागजात को विजिलेँस को करना था जांच,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस,फोटोप्रतिनिधि, मीनापुरबीआरसी भवन में बुधवार की शाम किसी ने आग लगा दी. इसमें महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गये. बीआरसी में प्रतिनियुक्त शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वह पौने चार बजे वहां पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा था. जब अंदर घुसे तो बीइओ कार्यालय व साधनसेवी कक्ष का भी ताला टूटा मिला. अंदर में कागजात धू-धूकर जल रहे थे. बाहर मे केरोसीन का बोतल पड़ा था. बताया जाता है कि बीआरसी में दिन के उजाले मे आग लगायी गयी है. बीआरसी में वर्ष 2008 के शिक्षक नियोजन से सम्बधित कागजात थे. यहां नियोजन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था. आंदोलन व सड़क जाम जैसी घटनायें हुई थीं. मामला न्यायालय तक पहुंच गया था. बीआरसी भवन में विजिलेंस जांच के लिए शिक्षकों के कागजात के फोल्डर भी रखे थे. वेतन निर्धारण के लिए सैकड़ों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका भी बीआरसी में ही थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ संजय सिन्हा व बीइओ मो ईशा छानबीन की. बीइओ ने बताया कि गुरुवार को पूरी जांच के बाद पता चलेगा कि कौन-कौन से कागजात जले हैं.थाने में शिकायत की गयी है. आग कौन लगाया इसको लेकर तरह तरह की चर्चा है. बताते चले की प्रखंड मुख्यालय परिसर में कई बार बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.वावजूद अंचल गार्ड को यहां तैनात नही किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मीनापुर में दवा व्यवसायी की मौत पर बवाल
मीनापुर में दवा व्यवसायी की मौत पर बवालफोटो..-गोली मारने की आशंका पर दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप-शहर से दवा लेकर लौटने के दौरान घटी घटना, डीएसपी पूर्वी से भी नोंकझोंकआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाममीनापुर. थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के ग्रामीण चिकित्सक व दवा व्यवसायी राजमंगल प्रसाद की मौत पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement