24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन में सौ रुपये घउर बढ़ गया केला

एक दिन में सौ रुपये घउर बढ़ गया केलाबाजार समिति में केला मंहगा होने पर लोकल कारोबारियों ने बढ़ाया रेटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ पूजा का प्रमुख फल केला की कीमत सोमवार को चढ़ी रही. बाजार समिति से केला महंगा होने के बाद शहर के कारोबारियों ने भी केला की कीमत बढ़ा दी. नतीजा 250 रुपये […]

एक दिन में सौ रुपये घउर बढ़ गया केलाबाजार समिति में केला मंहगा होने पर लोकल कारोबारियों ने बढ़ाया रेटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ पूजा का प्रमुख फल केला की कीमत सोमवार को चढ़ी रही. बाजार समिति से केला महंगा होने के बाद शहर के कारोबारियों ने भी केला की कीमत बढ़ा दी. नतीजा 250 रुपये घउर बिकने वाला केला 350 रुपये घउर बिका. कारोबारियों का कहना था कि बाजार समिति में उन्हें केला महंगा मिला है, तो वे क्या करें. बाजार समिति के कारोबारी अमित ने कहा कि इस बार केला काफी कम आया है. प्रत्येक वर्ष वैशाली व पूर्णिया से छठ के लिए कम से कम 50 ट्रक केला आता था, लेकिन इस बार 30 ट्रक ही आया है. वह भी महंगे दर पर. लोकल केला बाजार में नहीं है. मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं होने के कारण केला की कीमतें बढ़ गयी है. हालांकि कुछ कारोबारी अभी केले का स्टॉक कर छठ की सुबह का इंतजार कर रहे हैं. वे इस उम्मीद में हैं कि केले की कीमतें बढ़ेगी तो वे उसे मार्केट में लायेंगे. आज दोपहर से घटेगी कीमतेंबाजार के सूत्रों की माने तो केले की कीमत आज दोपहर से घटेगी. कई कारोबारी मंगलवार की सुबह केले की कीमत बढ़ने के इंतजार में है. सुबह के दो-तीन घंटे कारोबार के बाद केले की मांग काफी कम हो जायेगी. ऐसी स्थिति में तैयार केले को बाजार में लाना उनकी मजबूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें