मुजफ्फरपुर: नगर निगम की ओर से छठ घाटों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया. डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को अखाड़ा घाट का निरीक्षण किया. घाटों की साफ-सफाई से डीएम संतुष्ट दिखे.
इस दौरान उन्होंने घाट बेचने वालों पर सख्ती से निबटने का निर्देश भी दिया. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया कि घाट पर सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. कैंप के लिए पंडाल लगाने का काम जारी था. दूसरी ओर, अखाड़ा घाट से आश्रम घाट तक लाइटिंग लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है.
नगर आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से घाट के सभी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. अखाड़ा घाट पर चल रही तैयारियों की मॉनीटरिंग खुद नगर आयुक्त सीता चौधरी कर रहे थे. साथ में नगर सचिव मनोज कुमार सफाई के सभी प्रभारियों से लगातार संपर्क कर पल-पल की जानकारी ले रहे थे. इसके अलावा आश्रम घाट, लकड़ी ढाही घाट, साहू पोखर, पड़ाव पोखर, आरडीएस कॉलेज सहित सभी घाटों पर तैयारी अंतिम चरण में थी.