मुजफ्फरपुर: कुछ प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बनाने के लिये जमीन ही नहीं मिल रही है, तो कुछ प्रखंडों में ग्रामीणों के विरोध के कारण विद्यालय भवन नहीं बन पा रहा है. जबकि राशि आवंटन हुए एक साल से अधिक समय बीत चुके है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निर्माण नहीं होने से शिक्षा विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है. प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने एक सप्ताह के अंदर जमीन तलाश करके विद्यालय भवन बनाने का निर्देश डीइओ को दिया है.
यहां पर बनेगा स्कूल
सरैया, मड़वन, कुढ़नी और मुरौल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन बनाने के लिये विद्यालय शिक्षा समिति को कार्यभार सौंपा गया था. लेकिन जब भी विद्यालय भवन बनाने के लिये कार्य शुरू की जाती है, स्थानीय लोगों का विरोद्ध शुरू कर देते है.
जिसके चलते विद्यालय भवन नहीं बन पा रहा है. मुशहरी व औराई में जमीन नहीं मिलने के कारण कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भवन बनने का कार्य आरंभ नहीं हो सका है. विद्यालय शिक्षा समिति को जल्द से जल्द जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया है. एसएसए के डीपीओ जियालाल होदा ने बताया कि विद्यालय के लिये जमीन तलाशने का कार्य शिक्षा समिति को दिया गया है. विद्यालय की जमीन तलाशने में मुखिया व स्थानीय लोगों की मदद ली जायेगी.