मुजफ्फरपुर : डीपीओ स्थापना कार्यालय में तैनात एक लिपिक अधिकारी के निर्देश की अवहेलना करते हुए चार्ज देने में आनाकानी कर रहा है. इसके चलते नियोजन व पेंशन सहित कई मामले महीनों से लंबित पड़े हैं. बार-बार निर्देश के बावजूद महत्वपूर्ण फाइलें हस्तांतरित नहीं करने पर डीइओ ने पत्र जारी करके 24 घंटे का अंतिम मौका दिया है.
चेतावनी दी है कि संबंधित पटल के लिए नियुक्त लिपिक को चार्ज नहीं देने पर उसके खिलाफ पूरक आरोप पत्र जारी करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. विभागीय कार्य में लापरवाही के आरोप में स्थापना कार्यालय में कार्यरत लिपिक संजय कुमार को करीब छह महीने पहले डीइओ गणेश दत्त झा ने निलंबत कर दिया था.
इसके साथ ही ही संजय के पास मौजूद सभी पटलों का चार्ज किसी दूसरे लिपिक को देने का निर्देश दिया. हालांकि काफी दिनों तक किसी को चार्ज नहीं मिला तो डीइओ ने संतोष कुमार को चार्ज देने का निर्देश दिया. इस बीच डीइओ के निर्देश की अनदेखी कर संजय कुमार लगातार डीपीओ स्थापना कार्यालय में अपनी सेवाएं देते रहे. जब चार्ज देने का दबाव बढ़ा तो गायब हो गए. इसकी सूचना पर डीइओ श्री झा ने फाइलों की लिस्ट के साथ संतोष कुमार को 24 घंटे में चार्ज देने का निर्देश दिया है. बताया कि चार्ज नहीं देने पर संजय के खिलाफ पूरक आरोप पत्र जारी किया जाएगा. साथ ही उसकी आलमारी तोड़कर सभी फाइलें निकाली जाएगी. संजय के पास नियोजन, पेंशन, जन शिकायत व सूचना आयोग से संबंधित पत्रावली है. उसके निलंबन के बाद किसी को चार्ज नहीं मिलने के कारण बहुत मामले लंबित पड़े हैं.
विवि गतिविधियां
■ डिस्टेंस में बीएड की परीक्षा 22 दिसंबर से, एक नवंबर से 30 नवंबर तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
■ डिस्टेंस में एमफिल की परीक्षा 22 दिसंबर से, एक नवंबर से 30 नवंबर तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
■ स्नातक पार्ट टू परीक्षा 26 नवंबर से■ 145 सीटों के लिए डिस्टेंस ने जारी की बीएड की दूसरी मेरिट लिस्ट, सात नवंबर तक होगा नामांकन
■ वोकेशनल पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा 23 नवंबर से
■ डिस्टेंस जारी करेगा बीएड की तीसरी मेरिट लिस्ट