मुजफ्फरपुर: हाजीपुर से मानसी तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन तीन माह के अंदर शुरू किया जायेगा. इसके अलावा दीघा पुल के निरीक्षण की तिथि भी तय कर ली गयी है. सीआरएस इंस्पेक्शन की तिथि 27 व 28 नवंबर रखी गयी है. इसके बाद ट्रेन से पटना जाने के लिए रास्ता साफ हो जायेगा. हर कार्य पूरा कर लिया गया है.
अनुमति मिलने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू का दिया जायेगा. यह बातें रविवार को डीआरएम एमके अग्रवाल ने जंकशन पर कहीं. उन्होंने हाजीपुर से बरौनी वाया समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर तक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में हाजीपुर मुख्यालय के विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों के अलावा अन्य प्रमुख अधिकारी भी शामिल थे.
कई स्टेशनों का किया निरीक्षण
उन्होंने विभिन्न स्टेशनों, रेलवे ट्रैक व पुल-पुलियों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने हॉस्पिटल, मैकेनिकल विभाग, कोचिंग डिपो में भी इंस्पेक्शन किया. डीआरएम ने कहा कि 30 नवंबर को जीएम एके मित्तल जंकशन का निरीक्षण करने आने वाले हैं. वे इलेक्ट्रिक ट्रेन से ही जंकशन पर आयेंगे.
स्टॉल संचालक स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल. सीनियर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि जंकशन व ट्रेनों में गंदगी न हो इसके लिए स्टॉल संचालक को स्वच्छता अभियान में शामिल किया जायेगा. साथ ही टिकट जांच के दौरान यात्रियों को टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर आने के लिए जागरूक भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 117 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.