27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित परिवार के घर में लूटपाट

मोतीपुर: बरूराज थाना क्षेत्र के सहमलवा निवासी रामबाबू मांझी के घर शनिवार की रात मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उपद्रव मचाया. छठ पूजा के लिये रखे पांच हजार नगदी सहित कपड़े व आभूषण लूटकर फरार हो गये. विरोध करने पर अपराधियों ने रामबाबू मांझी की पत्नी तेतरी देवी व मां नगीना देवी […]

मोतीपुर: बरूराज थाना क्षेत्र के सहमलवा निवासी रामबाबू मांझी के घर शनिवार की रात मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उपद्रव मचाया. छठ पूजा के लिये रखे पांच हजार नगदी सहित कपड़े व आभूषण लूटकर फरार हो गये. विरोध करने पर अपराधियों ने रामबाबू मांझी की पत्नी तेतरी देवी व मां नगीना देवी के साथ मारपीट की. रविवार को पहुंची पुलिस ने वहां छानबीन की.

रामबाबू का घर फुलवरिया चौक के बगल से गुजरने वाली तिरहुत नहर के जैतपुर उपवितरणी बांध के करीब है. रामबाबू की मां नगीना देवी ने बताया कि उनका पुत्र दिल्ली में मजदूरी करता है. घर में बहू तेतरी देवी और छोटे-छोटे बच्चे हैं. रामबाबू ने छठ पूजा के लिए पांच हजार रुपये भेजे थे. रात करीब बारह बजे मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन अपराधी आ धमके. उनमें से तीन घर का फाटक तोड़ भीतर घुस गये. शेष बाहर खड़े थे. उनलोगों ने घर में रखी पेटी और बक्से का ताला तोड़ दिया. पेटी से पैसे, कपड़े , बहू का नथिया, कान की बाली, पायल आदि ले लिये. विरोध करने पर पिस्तौल का भय दिखाया. मारपीट कर जख्मी कर दिया. नगीना ने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक के बाद एक होती घटनाओं से दहशत
बरूराज थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं से दहशत है. एक के बाद एक हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मालूम हो कि पिछले सप्ताह बाइक सवार अपराधियों ने मुरारपुर चौक के समीप नोनियाडिह निवासी प्रमोद सिंह व साहेबगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी प्रकाश कुमार की मोटरसाइकिल लूट ली थी.

शनिवार की रात भी अपराधियों ने सिसवां निवासी रामप्रवेश कुमार से चनही व लक्ष्मीनिया के बीच बाइक लूट का प्रयास किया था. लेकिन किसी मामले का उद‍्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है. घटनाओं की बाबत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अब तक थाना में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई
की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें