हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटका -नहीं मिला वेतन निर्धारण प्रपत्र, तो होगा एचएम का निलंबन -1060 शिक्षकों का प्रपत्र आया, 1000 का निर्धारण हुआ संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार की सख्ती व विभाग की तत्परता के बाद भी जिले में हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटकता दिख रहा है. बार-बार निर्देश के बावजूद स्कूल प्रभारी इन शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र नहीं दे सके. हाइस्कूल में 1400 शिक्षक नियोजित हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में बने वेतन निर्धारण कोषांग में रविवार तक केवल 1060 शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा किया जा सका था. इसमें 1000 शिक्षकों का वेतन निर्धारण भी हो चुका है, जिनके वेतन भुगतान को लेकर अब किसी तरह का संशय नहीं रह गया है. बाकी शिक्षकों का निर्धारण नहीं होने के पीछे स्कूल प्रभारियों की मनमानी को वजह बताया जा रहा है. विभागीय लोगों का कहना है कि कई स्कूलों से नियोजित सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण न करके गिने-चुने शिक्षकों का ही निर्धारण करके प्रपत्र भेजा गया है. विभाग का कहना है कि सोमवार को अधिकतर शिक्षकों के खाते में नया वेतनमान पहुंच जायेगा. वहीं स्कूल प्रभारियों को सोमवार तक सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा करने के लिए आखिरी मौका दिया गया है. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि जो वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. 11518 प्राइमरी शिक्षकों का हुआ निर्धारण प्राइमरी व सेकेंडरी में नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण लगभग पूरा हो चुका है. 11850 शिक्षकों के सापेक्ष कोषांग में 11650 शिक्षकों की पत्रावली जमा हो चुकी है. डीइओ ने बताया कि 11518 शिक्षकों का वेतन निर्धारण करके प्रपत्र संबंधित बैंकों में भेज दिया गया है. शेष शिक्षकों के भुगतान के लिए भी सोमवार को प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
Advertisement
हाइस्कूल के 340 शक्षिकों का वेतन नर्धिारण लटका
हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटका -नहीं मिला वेतन निर्धारण प्रपत्र, तो होगा एचएम का निलंबन -1060 शिक्षकों का प्रपत्र आया, 1000 का निर्धारण हुआ संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार की सख्ती व विभाग की तत्परता के बाद भी जिले में हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटकता दिख रहा है. बार-बार निर्देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement