23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरना आज, नहाय-खाय के साथ माहौल भक्तिमय

खरना आज, नहाय-खाय के साथ माहौल भक्तिमयफोटो..-बाजारों में रही खरीदारों की भीड़, छठ सामग्री की जबर्दस्त हुई खरीद-बिक्रीमीनापुर. नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार से प्रारंभ हो गया. इसे लेकर रविवार को बाजारों में जबर्दस्त भीड़ रही. छठ सामग्री की खूब खरीद बिक्री हुई. साठी के चावल, ईंख, नींबू,नारियल व खाजा […]

खरना आज, नहाय-खाय के साथ माहौल भक्तिमयफोटो..-बाजारों में रही खरीदारों की भीड़, छठ सामग्री की जबर्दस्त हुई खरीद-बिक्रीमीनापुर. नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार से प्रारंभ हो गया. इसे लेकर रविवार को बाजारों में जबर्दस्त भीड़ रही. छठ सामग्री की खूब खरीद बिक्री हुई. साठी के चावल, ईंख, नींबू,नारियल व खाजा मिठाई आदि पर लोगों का ज्यादा जोड़ रहा. कपड़ा दुकानदारों के यहां भी सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही.बंदरा. नहाय-खाये के साथ चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ आज से शुरू हो गया. नहाय-खाये के दिन व्रती अपने घर के सभी सदस्यों के साथ स्नान कर अरवा चावल का भात, चने का दाल और कद्दू की सब्जी खा कर छठ पर्व आरंभ किया. छठ पर्व के नहाये खाये के दिन कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा कारण कद्दू का भाव आसमान छू रहा था. रविवार को इसकी कीमत 40 से 60 रुपये प्रति किलो रही.साहेबगंज. नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद विजय कुमार ने रविवार को विभिन्न छठ घाटों की हो रहे सफाई कार्य का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने बाया नदी के भूतनाथ घाट, घोबी घाट व बंगला घाट पहुंच कर सफाई कार्य में लगे मजदूरों को सोमवार तक सफाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान, गंगेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, जमील अख्तर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें