24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदेशालय में अटकी तबादले की संचिका

मुजफ्फरपुर: मध्य विद्यालय डुमरी के विवाद पर परदा डाला हुआ है, लेकिन स्कूल में विवाद के कारणों पर अधिकारियों ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. शिक्षकों के तबादले की अनुशंसा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गयी. संचिका भेजे गये करीब दो सप्ताह बीत गये, लेकिन 10 शिक्षिकाओं के तबादले पर कोई […]

मुजफ्फरपुर: मध्य विद्यालय डुमरी के विवाद पर परदा डाला हुआ है, लेकिन स्कूल में विवाद के कारणों पर अधिकारियों ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. शिक्षकों के तबादले की अनुशंसा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गयी. संचिका भेजे गये करीब दो सप्ताह बीत गये, लेकिन 10 शिक्षिकाओं के तबादले पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका.

जबकि शांति समिति की बैठक में जिला के तमाम अधिकारी मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में शिक्षिकाओं के सामूहिक तबादले की मांग हुई थी. इसके बाद भी समिति के फैसले पर भी कोई अमल नहीं हुआ.

17 अक्तूबर को प्राचार्या का प्रभार विभा कुमारी को मिला. 18 अक्तूबर से बच्चों को मध्याह्न् भोजन मिल रहा है. पोशाक, छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है. शिक्षिकाओं का दावा है कि यहां बच्चों की उपस्थिति भी ठीक ठाक है. करीब 250 से 300 बच्चों की हाजिरी बनती है. नामांकन चार सौ बच्चों का है.

डुमरी मध्य विद्यालय में सात सितंबर को प्राचार्य व शिक्षिकाओं में विवाद हुआ था. आठ सितंबर को रविवार था. स्कूल बंद रहा. नौ सितंबर को स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर छात्रों ने प्रदर्शन किया. 10 सितंबर को प्रदर्शन के प्रतिक्रिया स्वरूप ग्रामीण व प्राचार्या के बीच विवाद उग्र रूप धारण कर लिया. तोड़ फोड़ व सड़क पर आगजनी की गयी थी. पुलिस की पिटाई हुई थी. अप्रिय घटना की आशंका को देख पुलिस को कई राउंड गोलियां चलानी पड़ी थी. प्रशासनिक व पुलिस महकमा सुबह से शाम तक इस गांव में अडिग रही. फिर विवाद शांत करने के लिए अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. लेकिन, आज तक तय नहीं हो पाया कि इस घटना के पीछे कौन जिम्मेवार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें