27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनहरे भवष्यि के लिए प्रेरित कर रही प्रतिभा खोज परीक्षा

सुनहरे भविष्य के लिए प्रेरित कर रही प्रतिभा खोज परीक्षा मुजफ्फरपुर. बिहार के कई मेधावी छात्र दूर-दराज के गांवों में अपनी प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए गोल प्रतिभा खोज परीक्षा आशा की किरण है. कक्षा सातवीं से 12वीं तक के साइंस में रुचि रखने वाले छात्र […]

सुनहरे भविष्य के लिए प्रेरित कर रही प्रतिभा खोज परीक्षा मुजफ्फरपुर. बिहार के कई मेधावी छात्र दूर-दराज के गांवों में अपनी प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए गोल प्रतिभा खोज परीक्षा आशा की किरण है. कक्षा सातवीं से 12वीं तक के साइंस में रुचि रखने वाले छात्र इस परीक्षा के माध्यम से अपनी प्रतिभा को जांच सकते हैं. अच्छे रैंक लाने पर उन्हें लैपटॉप व अन्य कई पुरस्कारों के साथ ही गोल इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क तैयारी का अवसर दिया जाता है. इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डाइरेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि इस प्रोग्राम में दो चरणों में परीक्षा ली जाती है. प्रथम चरण में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं. इस चरण में चयनित छात्र द्वितीय या मुख्य परीक्षा में भाग लेते हैं, जो जोन मुख्यालय पर आयोजित की जाती है. छात्रों की संख्या को देखते हुए बिहार में छह जोन बनाए गए हैं. इसमें पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया है. मुख्य परीक्षा के साथ सेमिनार भी आयोजित किया जाता है, जिसमें चयनित छात्रों को पुरस्कार दिया जाता है. छात्रों को स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है. यह परीक्षा प्रभात खबर व गोल इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें