21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया बनी अंगूरी खातून!

गलत जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया बनी अंगूरी खातून!- मामला वर्ष 2011 में मुखिया के चुनाव का- मछिया देवी ने हाइकोर्ट में दर्ज कराया मामला- हाइकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने कराई जांच तो खुला मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : कुढ़नी प्रखंड के सुमैरा पंचायत में गलत जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया बनने मामला सामने आया […]

गलत जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया बनी अंगूरी खातून!- मामला वर्ष 2011 में मुखिया के चुनाव का- मछिया देवी ने हाइकोर्ट में दर्ज कराया मामला- हाइकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने कराई जांच तो खुला मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : कुढ़नी प्रखंड के सुमैरा पंचायत में गलत जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया बनने मामला सामने आया है. मामले का खुलासा प्रखंड के तारसन निवासी मछिया देवी की शिकायत के आलोक में हुआ. मछिया देवी ने इसको लेकर हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया था वर्ष 2011 में हुए चुनाव में अंगूरी खातून ने अति पिछड़ा जाति का प्रमाण पत्र देकर मुखिया बनी. जबकि अंगूरी खातून मुस्लिम में शेख समुदाय से आती है. हाइकोर्ट ने मछिया देवी की शिकायत पर डीएम को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया. इसके आलोक बीडीओ कुढ़नी ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बीएओ) से अंगूरी खातून के जाति की जांच करवाई. बीएओ ने बीडीओ को सौंपी जांच रिपोर्ट में बताया की कुढ़नी सीओ द्वारा अंगूरी खातून का जारी अति पिछड़ा प्रमाण पत्र गलत है. बीएओ ने बताया की उन्होंने सुमैरा उर्फ अफजलपुर में अंगूरी खातून के पिता मो जुबैर के घर पर जाकर इसकी जांच की. साथ ही गांव में भी इस संबंध में पूछताछ की. जिसमें यह बात स्पष्ट हुई की अंगूरी खातून के पिता मुस्लिम में शेख समुदाय से आते है. सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जाति प्रमाण पत्र पिता के आधार यानी पिता के जाति से बनता है. ऐसे में अंगूरी खातून का जो प्रमाण पत्र कुढ़नी सीओ द्वारा दो फरवरी 2011 को जारी हुआ वह गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें