23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू में 35 शक्षिकों की नौकरी पर लटकी तलवार

पारू में 35 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार फंसा पेंच – जांच के बाद बीइओ ने टीइटी रिजल्ट को बताया संदेहास्पद – बिना पड़ताल के हुआ नियोजन, विभाग देता रहा वेतन – वेतन निर्धारण के लिए हुई जांच में खुला गड़बड़ी का राज – विभागीय मेल से मौज कर रहे शिक्षकों की सांस अटकी […]

पारू में 35 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार फंसा पेंच – जांच के बाद बीइओ ने टीइटी रिजल्ट को बताया संदेहास्पद – बिना पड़ताल के हुआ नियोजन, विभाग देता रहा वेतन – वेतन निर्धारण के लिए हुई जांच में खुला गड़बड़ी का राज – विभागीय मेल से मौज कर रहे शिक्षकों की सांस अटकी धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर पारू प्रखंड में नियोजित 35 प्राइमरी अनट्रेंड शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है. निगरानी की जांच में विभाग ने जान-बूझकर मामले को लटकाये रखा, लेकिन वेतन निर्धारण के लिए सरकार का दबाव बढ़ा तो हकीकत उजागर हुई. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों का वेतन निर्धारण करते हुए विभिन्न विद्यालयों में नियोजित इन शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट को संदेहास्पद बताते हुए जांच की संस्तुति की है. इसमें 32 शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2014 में हुआ है, जबकि 2013 में दो व 2006 में एक शिक्षक का नियोजन हुआ था. विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नियोजन इकाई ने बिना पड़ताल के नियोजन कर लिया, तो विभाग भी हर महीने आंख बंद करके वेतन देता रहा. शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी का राज अब खुलने लगा है, तो विभागीय मेल से मौज कर रहे शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गयी है. नये वेतनमान को लेकर जो उत्सुकता थी, उस पर भी ग्रहण लग गया है. विभागीय लोगों का कहना है कि अभी यह एक प्रखंड की रिपोर्ट है. अगर जिले भर में बारीकी से नियोजित शिक्षकों की जांच की जाय, तो न केवल फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों का राज खुलेगा बल्कि बड़े रैकेट का खुलासा भी हो सकेगा. इन शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर संदेह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पारू ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी रिपोर्ट में जिन 35 प्राइमरी शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर संदेह जताया है, वे प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में नियोजित हैं. इसमें प्रवीण कुमार ठाकुर का प्रावि मुहब्बतपुर साउथ एससी टोला, ब्रजेश कुमार का प्रावि बहरामपुर, मीरा कुमारी का प्रावि कल्याणपुर, सुनैना राय का न्यू पावि नया टोला करमवारी, दिलीप कुमार का प्रावि कमलपुरा वेस्ट, वेद प्रकाश व प्रतिभा कुमारी का प्रावि कोयरिया जागीर, बीरेंद्र प्रसाद यादव का प्रावि बहदीनपुर वेस्ट, राजीव रंजन का प्रावि ठेंगपुर उर्दू, विभा कुमारी का प्रावि सामुदायिक भवन, पुष्पा कुमारी का मवि छाप, सीमा कुमारी का उमवि जगन्नाथपुर नगवा, सीमा कुमारी का उमवि सोहांसी, गुड़िया कुमारी का उमवि बंदी दुबौली, वंदना कुमारी का उमवि हीरापुर, कृष्ण मोहन शर्मा का उमवि भगवतपुर, रामबाबू तिवारी का उमवि बंगारा पश्चिम हरिजन, स्मिता कुमारी का उमवि तुरकौलिया, अब्दुल रहीम का मवि रामचंदर पुर, रेखा कुमारी का उमवि हरपुर कपरफोरा, मोनी कुमारी का बिशुनपुर सरिया, पंकज कुमार का उमवि रुस्तमपुर, अर्जुन कुमार पंडित का उमवि चोचही, मोहम्मद नासिर अहमद व पुण्यदेव कुमार का उमवि तरवा मझोलिया, कुमारी रीता का उमवि भटौलिया, गरीबनाथ तिवारी का मवि गरीबा, तनवीर आलम का उमवि फंदा, सुनील कुमार का सलहपुर कटरू, मोहम्मद नुरूल होदा का मवि ठेंगपुर, नीतेश कुमार का उमवि जगदीशपुर बाया, सुरेश भक्त का उमवि आनंदपुर खरौनी, खुश्बू कुमारी का उमवि रतवारा हत्थु, कामरान सिद्दीकी का उमवि फुलवरिया तथा ज्ञानू कुमार का मवि बसंतपुर में नियोजन हुआ है. ::: अधिकारी बोले ::: पारू प्रखंड के 35 शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संदेहास्पद बताया है. उन्हें पत्र भेजकर संदेह का आधार पूछा गया है. इससे पहले भी जांच करायी गयी थी, लेकिन कोई बात सामने नहीं आयी. अभी बीइओ की रिपोर्ट के आधार पर इन शिक्षकों का वेतन निर्धारण रोक दिया गया है. टीइटी रिजल्ट की जांच बोर्ड ऑफिस से करायी जायेगी. जो गलत मिलेगा, उसकी सेवा समाप्त करते हुए वेतन रिकवरी की कार्रवाई भी होगी. गणेश दत्त झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें