फलों की खरीदारी को करनी होगी जेब ढीलीवैशाली व पूर्णिया से मांग के हिसाब से नहीं हुई केले की आपूर्तिबारिश नहीं होने के कारण नष्ट हुई केले की फसल50 ट्रक की बजाये 30 ट्रक केला ही आने की उम्मीदकारोबारी बता रहे महंगा मिल रहा केला, बढ़ेगी कीमतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ का मुख्य प्रसाद केला व सेब के लिए इस बार लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी. दाेनों फलों का उत्पादन कम होने के कारण इस बार दोनों की कीमतें बढ़ी हुई हैं. बाजार समिति के कारोबारी जितने फलों की मांग कर रहे हैं, उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है. नतीजा कारोबारियों को कम फलों पर ही तसल्ली करनी पड़ रही है. बाजार के सूत्रों की मानें तो हर वर्ष छठ के मौके पर 50 ट्रक केला बाजार समिति में उतरता था. इससे एक सप्ताह में 40 से 50 करोड़ का कारोबार होता था. लेकिन इस बार 25 से 30 ट्रक ही बाजार समिति में पहुंचेगा. ऐसी स्थिति में कारोबार पर असर पड़ेगा. दुकानदार सिकंदर बताते हैं कि वैशाली व पूर्णिया के गिरावारी सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में केला का उत्पादन काफी कम हुआ है. बारिश नहीं होने के कारण केले की पैदावार नष्ट हो गयी है. इस कारण कारोबारियों को मांग के हिसाब से केले की आपूर्ति नहीं हो रही है. वहां के कारोबारी जितने केले भेज रहे हैं, वह भी बढ़े दर पर. वे कहते हैं कि पहले 40 से 250 रुपये घौद वाला केला बाजार में उतरता था, अब वही केला 150 से 350 उतर रहा है.कश्मीर से कम हुई सेबों की आपूर्तिइस बार छठ के मौके पर कश्मीर से सेबों की आपूर्ति भी काफी कम हो रही है. व्यापारी बताते हैं कि इसका कारण कश्मीर में होने वाली बारिश व कर्फ्यू है. बारिश के कारण फसल नष्ट हुई तो कर्फ्यू के कारण किसान बगानों से सेब तोड़ नहीं पाये. इस कारण मांग के हिसाब से आपूर्ति काफी कम हो रही है. व्यापारी सुमित ने कहा कि यहां पांच क्वालिटी की सेब आती है. छठ के मौके पर 100 ट्रक सेब उतरा करता था, लेकिन इस बार 60-70 ट्रक सेब ही आ पायेगा. वहां के व्यापारियों ने यहां के कारोबारियों की मांग में कटौती कर दी है. इस कारण सेब की कीमतें बढ़ेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
फलों की खरीदारी को करनी होगी जेब ढीली
फलों की खरीदारी को करनी होगी जेब ढीलीवैशाली व पूर्णिया से मांग के हिसाब से नहीं हुई केले की आपूर्तिबारिश नहीं होने के कारण नष्ट हुई केले की फसल50 ट्रक की बजाये 30 ट्रक केला ही आने की उम्मीदकारोबारी बता रहे महंगा मिल रहा केला, बढ़ेगी कीमतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ का मुख्य प्रसाद केला व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement