10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की खरीदारी में बाधा बनी सड़क जाम

छठ की खरीदारी में बाधा बनी सड़क जाम फोटो :: फजीहत – खास मौकों पर ध्वस्त हो जाता है ट्रैफिक सिस्टम – मुख्य बाजारों में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल – पूरे दिन जाम की चपेट में रहे प्रमुख मार्ग व चौराहे – भीड़ बढ़ने पर चुपचाप तमाश देखते हैं पुलिसकर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ की तैैयारी […]

छठ की खरीदारी में बाधा बनी सड़क जाम फोटो :: फजीहत – खास मौकों पर ध्वस्त हो जाता है ट्रैफिक सिस्टम – मुख्य बाजारों में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल – पूरे दिन जाम की चपेट में रहे प्रमुख मार्ग व चौराहे – भीड़ बढ़ने पर चुपचाप तमाश देखते हैं पुलिसकर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ की तैैयारी अब घर-घर में शुरू हो गयी है. शुक्रवार को लोग जब घरों से खरीदारी के लिए निकले, तो उनकी राह शहर के गली-चौराहों पर लगे जाम ने रोक दी. 10 मिनट का सफर तय करने में घंटा भर का समय लगा. प्रमुख चौराहों पर जब ट्रैफिक सिस्टम बेपटरी हुआ, तो वहां तैनात पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े होकर तमाश देखने लगे. कुछ ही देर में गलियां भी पैक हो गयीं. जाम का सिलसिला पूरे दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलता रहा. शुक्रवार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के बावजूद शहर में जाम ने लोगों को खूब छकाया. वैसे तो शहर के कुछ खास हिस्सों की पहचान बन चुका है जाम, लेकिन खास मौकों पर पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर जाती है. कंपनीबाग तिराहा, जिला अस्पताल रोड, रेलवे स्टेशन रोड, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, जवाहर रोड, टॉवर चौक, अखाड़ा घाट रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों पर दोपहर में वाहनों की भीड़ बढ़ी तो बाइक व ऑटो वाले गलियों से होकर गंतव्य की ओर जाने लगे. इस बेचैनी में कुछ ही देर में गलियां भी पैक हो गयीं. भीड़ से निकलने की छटपटाहट में लोगों ने गलियों को भी जाम कर दिया. प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सिविल पुलिस भी तैनात थे. हालांकि जब वाहनों का रेला सड़क पर उतरा तो वे भी बेबस नजर आये. न सड़क खाली, न ही दुकान त्योहार के लिए खरीददारी करने को बाजार में भीड़ उमड़ी. दफ्तरों में अवकाश के कारण लोग परिवार के साथ कपड़ा व अन्य सामानों की खरीदारी करने निकले थे. सड़क पर आये तो जाम से पाला पड़ा. जाम से निकलकर लोग गिरते-पड़ते जब बाजार तक पहुंचे, तो और फजीहत हुई. कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं. न सड़क पर, न ही दुकानों में. रेडीमेड व साड़ी की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी. दोपहिया वाहनों से खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों को तो वाहन पार्किंग के लिए भी इधर-उधर चक्कर काटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें