मुजफ्फरपुर: एमआरडीए कार्यालय में मंगलवार को महिला सफाई कर्मियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान महापौर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त सीता चौधरी ने सभी महिला कर्मचारियों को साड़ी दिया. करीब 213 महिला कर्मचारियों को साड़ी मिली. इस अवसर पर वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे.
छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण : नभ अंकुर व सविता सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार छठ व्रतियों के बीच साड़ी व फल का वितरण किया गया.
चतुभरुज स्थान मंदिर रोड स्थित मां सविता नर्सिग होम में कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा नगर आयुक्त सीता चौधरी ने किया. कार्यक्रम के आयोजक पार्षद विजय कुमार झा ने बताया कि करीब 400 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया है. इस अवसर पर पार्षद अर्चना पंडित, नभ अंकुर संस्था के अध्यक्ष विष्णुकांत झा, सचिव सीमा झा, बबलू शुक्ला, पंकज कुमार शाही, पशुपति प्रधान, निशांत झा, मोहम्मद फिरोज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.