मुजफ्फरपुर: आजादी के 67 वर्ष बीत गये, लेकिन 85 फीसदी मूल निवासियों को समस्याओं से मुक्ति नहीं मिली. मंडल कमीशन व सच्चर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. देश को समस्याओं से निजात नहीं, प्रधानमंत्री का पद नेताओं का उद्देश्य है. देश में बीजेपी व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा व एससी व एसटी(मूल निवासियों) को गुमराह कर रही है. यह बातें प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कही.
श्री कुमार के अनुसार, 76 प्रतिशत किसान व खेतिहर मजदूर फटेहाल में जिंदगी जी रहे हैं. मूल निवासियों को संविधान प्रदत्त अधिकारों का लाभ नहीं मिला. बीपीएससी की पीटी परीक्षा में आरक्षण समाप्त कर दिया गया. मूल निवासी नौजवान भटक रहे हैं. सरकारी योजनाओं को चला कर शिक्षा का सर्वनाश कर दिया गया. बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ा जायेगा. सभी सीटों पर अतिपिछड़ों का कार्यकर्ता उम्मीदवार बनेंगे. छह सितंबर को पार्टी का निबंधन हो गया है.
15 नवंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक दिवसीय कार्यकर्ता समागम होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस कश्यप कार्यक्रम का उद्घाटन व राष्ट्रीय महासचिव एम अजमल मुख्य अतिथि होंगे. बहुजन मुक्ति पार्टी ने जिले में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया है. संगठन में लड्ड सहनी को जिलाध्यक्ष बनाया है. यहां जय प्रकाश प्रजापति, उपेंद्र निषाद, नरेश सहनी, उमाशंकर निषाद, पप्पू यादव,डॉ मृत्युंजय राणा, वीरेंद्र कुमार राम, नाथू पासवान, संतोष कुमार राय, उदय शंकर निषाद, विनोद शर्मा व सुनील पासवान मौजूद थे.