मुजफ्फरपुर: यात्रियों को अब वेटिंग टिकट से निजात मिलने वाली है. रेलवे ने इसके लिए नयी रूपरेखा तैयार की है. यदि आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो आपको उसी रूट की दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध करायी जायेगी. रेलवे ने द अल्टरनेट ट्रेन्स अकॉमोडेशन स्कीम व विकल्प स्कीम शुरू की है. यह स्कीम त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को तोहफा है. इस योजना के तहत यदि चार्ट बनते समय यात्री का टिकट वेटिंग में है तो उसे उसी मार्ग पर जगह उपलब्ध होने पर दूसरी ट्रेन के लिए टिकट जारी किया जा सकेगा. यात्री से इसकी सहमति टिकट बुकिंग के समय ही ले ली जायेगी.
रेलवे बोर्ड ने जारी किया दिशा निर्देश. ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग कराये जाने पर यदि टिकट वेटिंग में है तो इसमें सीट की उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं होती है. वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने की सूरत में टिकट रद्द हो जाता है. वहीं नया सिस्टम यात्रियों को वैकिल्पक ट्रेन चुनने की सुविधा देता है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. रेलवे की मानें तो यह स्कीम यात्रियों के साथ ही रेलवे के लिए भी फायदेमंद होगी.
इस स्कीम से यात्रियों को वेटिंग टिकट होने पर अन्य ट्रेनों में यात्रा की सुविधा मिलेगी. वहीं रेलवे को ट्रेनों में खाली जा रही सीट भरने में आसानी होगी. नये सिस्टम को लागू किये जाने को लेकर सभी जोनल रेलवे को सर्कुलर भेज दिया गया है. साथ ही इसे सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू करने का निर्देश जारी किया गया है. स्कीम की खास बात यह है कि इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जायेगा, लेकिन किराये में अंतर होने पर कोई रिफंड भी नहीं दिया जायेगा.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह स्कीम चलाया गया है. इससे यात्रियों व रेलवे दोनों को ही फायदा पहुंचेगा. महानगरों में यह स्कीम शुरू कर दी गयी है. यहां भी जल्द ही शुरू किया जायेगा. सभी जगह सकरुलर भेज दी गयी है.
दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम