मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) से बीआरए बिहार विवि को पहली किस्त के रूप में मिलनेे वाली राशि का फैसला 20 नवंबर को होगा. इस दिन नयी दिल्ली में रुसा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक होनी है. इससे पूर्व विवि प्रशासन को 20 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से रुसा को भेजना है.
विवि में प्रस्ताव का प्रारूप तैयार हो चुका है. इसमें कैंपस के विकास के लिए दो करोड़, भवनों व हॉस्टल के जीर्णोद्धार के लिए 6.35 करोड़, खेल के मैदान व हॉस्टल की सुरक्षा के लिए 1.5 करोड़, खेल सामग्री व प्रयोगशाला के उपकरण खरीद के लिए 7.75 करोड़, नये निर्माण के लिए 2.89 करोड़ व लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण के लिए 1.65 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि प्रस्ताव को कुलपति की मंजूरी के बाद सरकार को भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि नैक का बी ग्रेड मिलने के साथ ही विवि को 20 करोड़ रुपये मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इसमें से 35 प्रतिशत राशि राज्य सरकार व शेष राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के माध्यम से विवि को मिलेगा.