पांच लाख की संपित्त जलीआतिशबाजी से तीन जगह लगी आगमाड़ीपुर, बगलामूखी मंदिर व सिकंदरपुर धोबी घाट की घटनादो बाइक व कपड़ा जलींसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के तीन जगहों पर आतिशबाजी से आग लग गयी. इस घटना में करीब पांच लाख की संपित्त जल कर राख हो गयी. दोनों ही जगहों पर दमकल विलंब से पहुंचा. तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी. इससे लोग घटना स्थल के पास नहीं पहुंच पा रहे थे.पहली घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्न के माड़ीपुर स्थित रंजीत कुमार सिंह के घर में रात्रि के आठ बजे रॉकेट जा घुसा. इससे घर में रखे सामान में आग लग गयी. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. जबकि परिवार के सभी लोग ऊपर के कमरे में थे. घर के सदस्यों ने जब नीचे से धुआं निकलते देखा, तो दौर कर नीचे आये. लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी. उसके पास पहुंचने भी मुश्किल था. स्थानीय लोगों ने दमकल को इसकी सूचना दी. लेकिन समय पर दमकल नहीं पहुंचा. रंजीत कुमार ने बताया कि तीन कमरों में सारे सामान व एक स्कूटी जल गयी. उन्होंने बताया कि घटना में करीब दो लाख की संपित्त राख हो गयी.दूसरी घटना बगलामूखी मंदिर के पास घटी. यहां पंडित रंजन झा के घर में भी आतिशबाजी से आग लग गयी. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन घटना में एक लाख की संपित्त जल गयी. रंजन झा ने बताया कि वह रात्रि में घर में सोया था. इसी दौरान घर में आग लगी. आग देख उन्होंने शोर मचाया. शोर सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना में फ्रिज, बाइक समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. वहीं तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर धोबी घाट पर घटी. यहां अशोक रजक के रखे कपड़े में आग लगी. आग लगने से करीब दो लाख का टेंट हाउस का कपड़ा जल गया. अशोक रजक ने नगर थाने में कपड़ा जलने का आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि रात्रि के दस बजे वह घाट पर कपड़ा रख कर खाना खाने गये थे. इसी दौरान कपड़ा में आग लग गयी. सूचना मिलने पर पहुंच आग बुझाया गया. लेकिन तब तक कपड़ा जल चुका था. सभी कपड़ा टेंट हाउस से धुलाई करने के लिये आया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच लाख की संपत्ति जली
पांच लाख की संपित्त जलीआतिशबाजी से तीन जगह लगी आगमाड़ीपुर, बगलामूखी मंदिर व सिकंदरपुर धोबी घाट की घटनादो बाइक व कपड़ा जलींसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के तीन जगहों पर आतिशबाजी से आग लग गयी. इस घटना में करीब पांच लाख की संपित्त जल कर राख हो गयी. दोनों ही जगहों पर दमकल विलंब से पहुंचा. तब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement