22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी के साथ छठ की तैयारी शुरू

खरीदारी के साथ छठ की तैयारी शुरूबनने लगा पूजा का माहौल, आज से नियमों का पालनछठ घाटों का मुआयना कर रहे लोग, अर्घ की जगह के लिए हो रहा विमर्शवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली के दूसरे दिन गुरुवार से शहर का माहौल छठमय होने लगा. खरीदारी के साथ घरों में भी पर्व की तैयारी शुरू हो […]

खरीदारी के साथ छठ की तैयारी शुरूबनने लगा पूजा का माहौल, आज से नियमों का पालनछठ घाटों का मुआयना कर रहे लोग, अर्घ की जगह के लिए हो रहा विमर्शवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली के दूसरे दिन गुरुवार से शहर का माहौल छठमय होने लगा. खरीदारी के साथ घरों में भी पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. लोग छठ घाट का मुआयना कर रहे हैं. मोहल्लों में इस बात पर विमर्श किया जा रहा है कि दउरा किस घाट पर ले जाया जाये. इसके लिए मोहल्ले के लोग समूह बनाकर घाटों की स्थिति देख रहे हैं. गोधन पूजा के साथ ही व्रतियां पूरे नियम से छठ की तैयारी शुरू करेंगी. पूजन सामग्री की जमकर हुई खरीदारीछठ के लिए पूजा सामग्री की शुक्रवार को जमकर खरीदारी हुई. शहर के सरैयागंज, जवाहरलाल रोड व गरीब स्थान मंदिर रोड स्थित पूजा सामग्री की दुकानों में सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही. बाजार से मिट्टी के दीये से लेकर, कोसी भरने की सामग्री, दउरा, डलिया, सूप, अक्षत, चावल, अरकपात, सिंदूर, रोड़ी, पीपा, बद्धी सहित अन्य पूजा के सामान की खरीदारी हुई. फलों में लोगों ने नारियल की खरीद की. जवाहर लाल रोड स्थित पूजा सामग्री विक्रेता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मौसमी फलों को छोड़ अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की जा रही है. नहाय-खाय के दिन से मौसमी फलों की भी खरीदारी शुरू हो जायेगी.साड़ी व लहठी की खरीदारी में तेजीछठ के लिए साड़ी व लहठी की खरीदारी में शुक्रवार से तेजी आ गयी. लहठी में लाह वाली चुंदरी लहठी सबकी पहली पसंद बनी. इस्लामपुर लहठी मंडी के मो नौशाद ने बताया कि व्रत में केवल लाह की बनी चूड़ियां शुभ मानी जाती हैं, इसलिए व्रतियां चुंदरी प्रिंट वाली लाह की लहठी खास तौर पर खरीद रही हैं. जबकि साड़ियों में चंदेरी व गढ़वाल कॉटन व्रतियों को खूब लुभाया. सरैयागंज के साड़ी दुकानदार शुभेंदु ने बताया कि छठ के लिए कॉटन साड़ियों की विशेष डिमांड है. काली छपाई वाली साड़ियां छठ के लिए शुभ नहीं मानी जातीं, इसलिए हमलोगों ने ऐसी ही साड़ियां मंगाई हैं जो छठ व्रतियों को पसंद आये.सूप-दउरा स्टॉलों पर लगी रही भीड़पूजा के लिए सूप व दउरा की खरीदारी भी जमकर हुई. शहर के विभिन्न जगहों पर सूप दउरा के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही. दउरा 180 से 200, सूप 50 रुपये पीस, डगरा 60 रुपये व डाला 50 रुपये के भाव से बाजार में उपलब्ध थे. सूप दउरा विक्रेताओं का कहना था कि नहायखाय के दिन से भाव और बढ़ेगा……………………………………………………छठ व्रतियों में पूजन सामग्री का वितरणफोटोवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इनर ह्वील क्लब की ओर से शुक्रवार को छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, गेहूं व गुड़ का वितरण किया गया. चक्कर चौक स्स्थित किड्जी स्कूल में क्लब की सदस्यों ने 50 व्रतियों के बीच सामग्री बांटी. इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी, सोनी वर्मा, सोनल वर्मा, अर्चना अनुपम, सुधा सिंह, गार्गी व रूपा मौजूद थीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें