29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजन को भगाने सीतामढ़ी से आये थे दो युवक

रंजन को भगाने सीतामढ़ी से आये थे दो युवकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर प्रदेश के गृह सचिव एसके रघुवंशी, मध्य प्रदेश, धत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के बड़े बड़े अधिकारियों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका रंजन कुमार मिश्र उर्फ अंकित मिश्र को कोर्ट कैंपस से भगाने के लिए सीतामढ़ी के दो युवक आये थे. रंजन को कोर्ट […]

रंजन को भगाने सीतामढ़ी से आये थे दो युवकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर प्रदेश के गृह सचिव एसके रघुवंशी, मध्य प्रदेश, धत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के बड़े बड़े अधिकारियों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका रंजन कुमार मिश्र उर्फ अंकित मिश्र को कोर्ट कैंपस से भगाने के लिए सीतामढ़ी के दो युवक आये थे. रंजन को कोर्ट कैंपस से सीतामढ़ी के विशाल व दीपक अपने साथ भगा कर ले गये. वहीं हाजीपुर के बेकुंडा चौक निवासी नीरज कुमार उर्फ झुनझुन, जंदाहा थाना के पीरापुर निवासी रौशन कुमार व महुआ के रामपुरा निवासी हिमांशु कुमार एक बाइक पर सवार होकर मनियारी चौक पहुंच गये. विशाल ने ही तीनों को बुलाया बंदी रंजन को कोर्ट कैंपस से रिहा कराने के लिए विशाल ने ही नीरज कुमार, रौशन कुमार व हिमांशु कुमार को बुलाया था. रंजन को रिहा कराने के एवज में तीनों से एक लाख का सौदा हुआ था. भगाने से पहले आधा व भगाने के बाद आधी रकम देने की बात हुई थी. पुलिस गिरफ्त में आये तीनों अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में खुलासा किया है. शराब पीने के चक्कर में तीनों धराये नीरज कुमार शराब पीने के लिये मनियारी चौक पर रुका था. शराब दुकान से शराब लेने के बाद तीनों एक होटल में बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच मनियारी थानाध्यक्ष शंभु भगत ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ही तीनों पकड़ा गये. जब सर्च किया गया, तो रौशन कुमार के पास से पिस्टल बरामद किया गया. तीनों से पमछताछ के बाद मंगलवा को जेल भेज दिया गया. सीतामढ़ी व वैशाली में छापेमारी रंजन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीतामढ़ी व वैशाली में छापेमारी कर रही है. रंजन की गिरफ्तारी के लिये मंगलवार को कई इलाकों में छापेमारी की गयी, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली. पुलिस विशाल व दीपक का स्क्रेच बनाने में जुटी है. पुलिस विशाल का स्क्रेच तैयार कर उसे गिरफ्तार कर रंजन तक पहुंचने के फिराक में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें