पटाखे की जगह पाठ्य पुस्तक खरीदें बच्चेफोटो-मवि सगहरी मे प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन,बच्चो ने दिखाया प्रतिभामीनापुर. मवि सगहरी में सत्यनारायण दुर्गा देवी वेलफेयर सोसायटी की ओर से शैक्षणिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव श्याम शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि दीपावली में बच्चे पटाखा न उड़ाने का संकल्प लें. पटाखे की पैसे से पाठ्य पुस्तक खरीदें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. मौके पर पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी व मुन्ना कुमार को सावित्री मेमोरियल जूनियर जेनरल नॉलेज टैलेंट अवार्ड-2015 दिया गया. डब्लू कुमार, अमृता कुमारी व सवेरा कुमारी को मैथेमैटीक्स टैलेंट अवार्ड-2015 दिया गया. पवन कुमार, रानी कुमारी, विकास को एपीजे अब्दुल कलाम जूनियर सांइस टैलेंट आवार्ड दिया गया. विजेता प्रतिभागियों को डिक्शनरी व प्रमाण पत्र दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता शिवाजी प्रसाद ने किया. मौके पर प्राचार्या मीना देवी, रामेश्वर कुमार, वैद्यनाथ प्रसाद, कविता कुमारी, लाल बहादुर राम, विंदेश्वर राम व संतोष कुमार उपस्थित थे.दीपों के प्रकाश से जगमगाया मुस्तफागंजफोटो-सम्राट अशोक क्लब ने मनाया प्रकाश दिवस, आज के ही दिन ज्ञान प्राप्त कर लौटे थे भगवान बुद्धमीनापुर. सम्राट अशोक क्लब मीनापुर इकाई ने कार्तिक चतुर्दशी को प्रकाश दिवस के रूप में मनाया. क्लब के सदस्यों ने जगह-जगह दीप जला कर भाईचारा व शांति का पैगाम दिया. दीपों के प्रकाश से मुस्तफागंज गांव जगमग करने लगा. भगवान बुद्ध की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. मौके पर संयोजक मनोज कुमार, नरेश कुमार मौर्य, विजय कुमार मौर्य, मुकेश मौर्य, छट्ठू मौर्य, विंदा मौर्य, श्यामबाबू प्रसाद मौर्य, दिनेश प्रसाद मौर्य व तेजनारायण मौर्य उपस्थित थे. क्लब के सदस्यों ने बताया कि भगवान बुद्ध कार्तिक चतुर्दशी के दिन ही ज्ञान प्राप्ति कर अपने गांव लुम्बनी वन पहुंचे थे. इसी उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व का आयोजन किया जाता है.हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तारमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव मे रिमा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित ससुर शत्रुघ्न प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पांच अक्तूबर को रीमा की हत्या कर शव को लीची के पेड़ से लटका दिया गया था. मामले में सास, ससुर, पति व देवर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तार ससुर को जेल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पटाखे की जगह पाठ्य पुस्तक खरीदें बच्चे
पटाखे की जगह पाठ्य पुस्तक खरीदें बच्चेफोटो-मवि सगहरी मे प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन,बच्चो ने दिखाया प्रतिभामीनापुर. मवि सगहरी में सत्यनारायण दुर्गा देवी वेलफेयर सोसायटी की ओर से शैक्षणिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव श्याम शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement