24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने पटाखे के पैसे से बांटे कंबल

मुजफ्फरपुर: शहर के बच्चों ने दिवाली के दिन अनोखी मिसाल पेश कर गरीबों के बीच खुशियां बांटने का काम किया है. पटाखे के पैसे को जमा कर बच्चों ने कंबल बांटा है. शहर के नार्थ प्वाइंट व संत जेवियर्स स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की एक टीम ने दिवाली में कुछ नया प्लान किया था. […]

मुजफ्फरपुर: शहर के बच्चों ने दिवाली के दिन अनोखी मिसाल पेश कर गरीबों के बीच खुशियां बांटने का काम किया है. पटाखे के पैसे को जमा कर बच्चों ने कंबल बांटा है. शहर के नार्थ प्वाइंट व संत जेवियर्स स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की एक टीम ने दिवाली में कुछ नया प्लान किया था. बीबीगंज के रहने वाले यश व मयंक ने पहले तो दिवाली के दिन गरीब लोगों में मिठाई बांटने की योजना बनायी थी लेकिन बाद में दोनों ने अपनी टीम में अपने कुछ और साथियों को जोड़ कर ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल के लिए पैसा जुटाना शुरू किया. फेसबुक साथियों को जोड़ने में काफी मददगार साबित हुआ. इस बेहतर कार्य के लिए फेसबुक पर मैसेज शेयर करने के बाद करीब 26 छात्र-छात्रएं सहयोग करने को तैयार हुए. सभी ने करीब 3600 रुपये जमा किये, जिससे बच्चों ने 30 कंबल की खरीदारी की.

बच्चों ने बांटी खुशियां
दिवाली के दिन सुबह नौ बजे सभी गरीब स्थान मंदिर से कंबल बांटने का अभियान शुरू किया. इसके बाद बंगलामुखी मंदिर, दाता कंबल शाह मजार व देवी मंदिर के पास बच्चों ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.

लिया संकल्प
अभियान में बीबीगंज, ब्रह्नापुरा, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, चंदवारा, तिलक मैदान सहित कई मोहल्लों के बच्चों ने शामिल हो कर एक बेहतर पहल किया है. यश गुप्ता, मयंक कुमार, किशलय, प्रभात कुमार, सैफ, श्वेता कुमारी, मोनालिशा, संध्या कुमारी, अतुल कुमार, कार्तिक कुमार, नीतीश कुमार, सुरभि कुमारी, सलोनी कुमारी, मोदसरुन, मोहित कुमार, सुब्रतों कुमार, राधिका कुमारी, धीरज कुमार, निलांजन, निखिल कुमार ने अभियान के बाद पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें