मुजफ्फरपुर: अब आप डाकघर से भी मेल कर सकते हैं. इसके लिए डाक विभाग ने डाकघर को इंटरनेट से जोड़ कर नयी सेवा शुरू की है. कोई उपभोक्ता अर्जेट इ-मेल डाकघर में मंगा सकता है.
अभी यह सेवा प्रधान डाकघर व प्रखंडों के डाकघरों में शुरू हुई है. कहीं से इ-मेल आने पर डाकिया उसका हार्ड कॉपी आपके घर तक पहुंचायेगा. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगेगा. घर बैठे आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें गोपनीयता भी बनी रहेगी.
लिखना होगा नाम व पता
अधिकतर लोग अपना संदेश अपने रिश्तेदारों तक पहुंचाने व मंगाने के लिये इ-मेल का प्रयोग करते हैं. गांव में आसानी से इसकी सुविधा भी नहीं मिल पाती है. इस सेवा में गांवों में भी आप अर्जेट इ-मेल मंगा सकते हैं. इसके लिए हर डाकघर का अपना-अपना आइडी होगा. मेल मंगाने वाले को पहले डाकघर में अपना नाम व पता रजिस्टर्ड करना होगा फिर डाकघर का आइडी वह प्रेषक को देगा. मेल आने के बाद डाकघर में हार्ड कॉपी निकालने के बाद डाकिया आपके घर पहुंचायेगा.
बदलते समय के साथ यह बदलाव किया गया है. पत्र के बजाय लोग हाइटेक होते जा रहे हैं, जिसे लेकर यह सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है.
जी भुईयां, चीफ पीएमजी