28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर बीडीओ के खिलाफ आंदोलन तेज

मीनापुर: मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर प्रभारी बीडीओ रामजी प्रसाद के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है. युवा राजद ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ रामजी प्रसाद का पुतला फूंका. मौके पर आयोजित सभा में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि बीडीओ की अवैध […]

मीनापुर: मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर प्रभारी बीडीओ रामजी प्रसाद के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है. युवा राजद ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ रामजी प्रसाद का पुतला फूंका.

मौके पर आयोजित सभा में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि बीडीओ की अवैध वसूली ने सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. मामले में सत्ता पक्ष के लोगों का चुप रहना बताता है कि अफसरशाही चरम पर है. अगर बीडीओ रामजी प्रसाद व पानापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार को बरखास्त नहीं किया गया, तो गांव-गांव में आंदोलन किया जायेगा. बीडीओ के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की. बाद में भूमि सुधार उपसमाहर्ता से शिकायत दर्ज करायी. पुतला दहन कार्यक्र म में राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजगीर राम, विनोद कुमार, सोनफी राय, सकलदेव राय, सियाराम राय, अलीमुद्दीन अंसारी, विलट पासवान, लखींद्र राय, राजीव यादव, अर्जुन राम, रु पेश राम, भगवान लाल साह, राजू पासवान, अजय यादव, अखिलेश कुमार, लालवचन, अरु ण व दिनेश यादव ने संबोधित किया.

डीएम से आज मिलेगा भाजपा का शिष्टमंडल
मामले को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल मंगलवार को डीएम से मिलेगा. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में कई विधायक भी डीएम के समक्ष पहुंचेंगे. भाजपा मत्यस्यजीवी मंच के प्रदेश सह संयोजक विंदेश्वर सहनी ने कहा कि भाजपा मामले को राज्य स्तर पर ले जायेगी.

भाकपा भी आंदोलन के मूड में
भाकपा नेता व पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद ने कहा कि अवैध वसूली का मामला वे जिला कमेटी की होने वाली बैठक में उठायेंगे. पार्टी शीघ्र आदोलन की रणनीति तैयार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें