मोतीपुर: थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव निवासी आटा-चक्की संचालक व राजद कार्यकर्ता श्रीलाल राय की रविवार रात हत्या कर दी गयी. उनका शव सोमवार सुबह आटा-चक्की पर मिला. सिर पर चोट के निशान थे. सूचना पर मोतीपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने छानबीन की. श्वान दस्ता की मदद भी ली गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. पुिलस ने भाजपा नेता सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बाद में एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, मोरसंडी के महुआ टोला निवासी श्रीलाल राय की आटा-चक्की की दुकान घर से करीब एक किमी दूर पूर्वी टोला में है. रात में श्रीलाल वहीं सोता था. सुबह लोग पहुंचे और श्रीलाल को जगा नहीं देखा, तो आवाज दी. जब वह नहीं जगा, तो लोगों ने पास जाकर देखा. शरीर रजाई से ढंका था. रजाई हटाकर देखा, तो लोग सन्न रह गये. खून से लथपथ श्रीलाल की लाश पड़ी थी.
श्रीलाल के पुत्र अवधेश कुमार ने बताया कि रात नौ बजे उसने दुकान पर जाकर पिता को भोजन दिया था. सोमवार सुबह उसे पिता की हत्या की जानकारी मिली, तो भागा-भागा यहां आया. शव बिछावन पर पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मोतीपुर व बरूराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक वहां भारी भीड़ जमा थी. अवधेश ने बताया कि उसके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने घटनास्थल पर खून से सना गमछा व मृतक का मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल की जांच से पता चला है कि रात करीब 10.30 बजे एक नंबर से कॉल आयी थी. उस नंबर की पहचान की जा रही है.
परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल मौखिक बयान पर मोरसंडी पंचायत के भाजपा अध्यक्ष बालेन्द्र ठाकुर व लवकुश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर नवनिर्वाचित विधायक नंद कुमार राय, नपं अध्यक्ष के पति मिथिलेश राय ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.
गोली लगने से हुई मौत
मोरसंडी निवासी श्रीलाल राय की मौत गोली लगने से हुई है़ एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है़ एफएमटी के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट में भी श्रीलाल राय की मौत गोली लगने से होने का जिक्र है़ पोस्टमार्टम में भी गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है़.