मुजफ्फरपुर: फूड सुरक्षा विभाग ने सोमवार को स्टेशन रोड के तीन होटलों में छापेमारी कर कोरम पूरा किया. विभाग की ओर से दोपहर में स्टेशन रोड के चाणक्या होटल, वैष्णवी होटल व रोहित होटल में छापेमारी कर मिठाइयों की सैंपलिंग की. यहां दुकानों में छापेमारी होता देख अगल-बगल के कई दुकानदार होटल छोड़ फरार हो गये.
छापेमारी टीम में तिरहुत जोन के प्रभारी मुकेश कश्यप व फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौजूद थे. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि सीएस को शिकायत मिली थी कि यहां अमानक मिठाईयां बेची जाती हैं. उनके निर्देश पर छापेमारी की गयी है. उन्होंंने कहा कि मिठाई का सैंपल लिया गया है. इसे जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब में भेजा जायेगा. वहां की जांच में दूषित मिठाई पाये जाने पर संबंधित दुकानों पर कार्रवाई होगी. श्री राजेश ने कहा कि अन्य जिलों में भी छापेमारी की जा रही है.
बड़े कारोबारियों को खुली छूट. फूड सुरक्षा विभाग की ओर से स्टेशन रोड की तीन दुकानों में छापेमारी की गयी, लेकिन शहर के अन्य प्रतिष्ठित दुकानों को छोड़ दिया गया. जिन खाद्य पदार्थ की दुकानों में अधिक बिक्री होती है,उन दुकानों में टीम नहीं गयी.
सूत्रों की माने तो टीम की ओर से अन्य दुकानों को खुली छूट दी गयी है. उनकी दुकानों में
असली-नकली खाद्य पदार्थों की जांच नहीं की जाती है.