सूर्य नमस्कार से डॉ सुरेंद्र ने की दिन की शुरुआतऐसे गुजरा दिन..फोटो औराई. राजद के नवनिर्वाचित विधायक डाॅ सुरेन्द्र कुमार ने सूर्य नमस्कार से अपने दिन की शुरुआत की. अहले सुबह हथौडी थाना क्षेत्र के परमजीवर ताराजीवर गांव के एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत की खबर सुनते ही वे मृतक के घर चले गये. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. दिन के करीब दो बजे कल्याणपुर स्थित अपने आवास लौटे. स्नान कर समर्थकों की बधाई स्वीकारी. इस दौरान मोबाइल पर लगातार आते कॉल भी अटेंड करते रहे. बीच-बीच में साथ बैठे लोगों से भी बात करते रहे. पूछने पर बताया की बाबा भैरवनाथ के मंदिर में मत्था टेकने का इरादा था. लेकिन हादसे में युवक की मौत के कारण नहीं जा सके. उन्होंने बताया की देर शाम पटना के लिए निकलना है. आलाकमान से जरूरी बातें करनी है. लौटने के बाद क्षेत्र के लोगों से मिलकर शुक्रिया अदा करेंगे. इधर डॉ कुमार के घर में उत्सवी माहौल था. आने वालों का स्वागत लड्डू के साथ उनके पुत्र शुभम कर रहे थे. दूसरी ओर भोजन का भी प्रबंध किया गया था. उनके साथ बैठे राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. एजाज, हीरा भाई, अमित यादव, रामनरेश यादव, देवशरण राय समेत दर्जनों लोगों ने औराई के विकास के लिए आलाकमान से मिल कर उन्हें मंत्री पद देने के लिए पटना जाकर लालू जी से मिलने की बात कही. पूर्व विधायक कहने पर लगा जोर का ठहाका लोगों के बीच बैठे डा. सुरेन्द्र ने गांव के एक युवक की बाइक टाउन थाना में जब्त करने को लेकर उन्होंने वहां के थानाध्यक्ष को फोन लगाया. परिचय पूर्व विधायक के रूप में देना चाहा. इसपर साथ बैठे लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया. बात समझते देर न लगी. विधायक ने तुरंत सुधार करते हुए विधायक बताया. थानाध्यक्ष भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. बात समाप्त होने पर वे मुस्कुराते हुऐ बोलने लगे की पांच वर्ष तक पूर्व बोलने का अभ्यास था़ उधर पराजित उम्मीदवार रामसूरत राय ने बताया की क्षेत्र के लोगों ने जो सम्मान दिया है उसका मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. औराई मेरी कर्म भूमि बनी रहेगी. यहां के विकास व वहां के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है, अंतिम दम तक उसे निभायेंगे. सुबह से ही लोगों का लगा रहा तांताफोटो..सकरा. विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक लालबाबू राम सोमवार को दिन भर अपने आवास पर ही जमे रहे. उनसे मिलने के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, कृष्णदेव यादव, धर्मेंद्र शर्मा, मुखिया नक्की अहमद, रामहिलिस राय, उमेश राय आदि के पहुंचने पर वे सबसे गले मिले व उनका अभिवादन स्वीकार किया. इनके अलावे भी दिनभर लोग बधाई देने के लिए आते-जाते रहे. किसी ने माला पहना कर तो किसी ने हाथ मिला कर उन्हें बधाई दी.नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि सकरा विधानसभा क्षेत्र में अधूरे परे विकास कार्यों को पूरा करेंगे तथा जनता के मान-सम्मान की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सकरा को अनुमंडल बनाने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे.वहीं, भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम अपने मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर हार को लेकर समीक्षा की तथा कहा कि वह क्षेत्र की जनता व क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने उनमें विश्वास दिखाने वाले मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. पारू. साहेबगंज विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रामविचार राय देवरिया कोठी स्थित आवास पर बधाई देने वालों की लाइन लगी रही. इस दौरान उन्होंने कहा कि साहेबगंज विधानसभा का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है. वहीं, साहेबगंज से भाजपा प्रत्याशी रहे राजू कुमार सिंह ने कहा कि मेरी राजनीतिक लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. सहयोग के लिए मैं क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं. पारू से जीत की हैट्रिक लगाने वाले अशोक कुमार सिंह बैद्यनाथधाम भगवान के दर्शन के लिए निकल पड़े. उन्होंने फोन पर कहा कि जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा तथा बचे हुए कार्यों को पूरा करूंगा. वहीं, क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि जो जनादेश मिला है, उसका स्वागत करता हूं.बधाइयों का लगा तांतापारू. साहेबगंज विधानसभा से निर्वाचित रामविचार राय को बधाई देने वालों में जदयू नेता मो सोहराब आलम, राजद के पृथ्वीनाथ राय, जेपी यादव, सत्यनारायण प्रसाद यादव, राजेंद्र राम समेत लोग शामिल थे. जबकि, पारू से नवनिर्वाचित विधायक अशोक कुमार सिंह को भाजपा नेता राजकिशोर राय, गुड्डू ओझा, शुकुल ठालुर, फुलटून ठाकुर, दिनेश चौधरी, शिव प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बधाई दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सूर्य नमस्कार से डॉ सुरेंद्र ने की दिन की शुरुआत
सूर्य नमस्कार से डॉ सुरेंद्र ने की दिन की शुरुआतऐसे गुजरा दिन..फोटो औराई. राजद के नवनिर्वाचित विधायक डाॅ सुरेन्द्र कुमार ने सूर्य नमस्कार से अपने दिन की शुरुआत की. अहले सुबह हथौडी थाना क्षेत्र के परमजीवर ताराजीवर गांव के एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत की खबर सुनते ही वे मृतक के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement