बदलते रुझान के साथ बदलते रहे नारें- चाय की दुकानों पर लगी रही टीवी देखने की भीड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधानसभा चुनाव के रुझान आने के साथ-साथ दलों और कार्यकर्ताओं के नारे बदलते गए. बदलते रुझान ने कार्यकर्ताओं के मूड को बदल दिया. सवा आठ बजे जब पहला रुझान आया तो एनडीए कार्यकर्ताओं की उम्मीदें बढ़ती चली गई. दो घंटे तक एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश इस कदर था कि हर एक सीट के रुझान बढ़ने पर तालियों की गड़गड़ाहट व नारे गंजू रहे थे. इस बीच जब दस बजा और महागंठबंधन की सीटों के रुझान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हुई, तो कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशियों के बादल छाने लगे. एक तरफ रुझान घटने का दुख तो दूसरी तरफ बढ़ने की खुशी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर साफ देखे जा रहे थे. 12 बजते ही जब महगंठबंधन के खाते में पहली सीट आई तो हर तरफ केवल महागंठबंधन के नारे लगते दिखाई दिए. सुबह से लेकर करीब तीन बजे तक लोग टीवी से चिपके रहे. सूतापट्टी के शीतला गली के न्यू शर्मा जलपान घर पर लगे टीवी पर रुझान जानने के लिए लंबी भीड़ लगी रही. मीनापुर. विधानसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए लोग दिन भर टीवी सेट से चिपके रहे. मुस्तफागंज, मीनापुर, नेउरा, तुरकी, सिवाइपट्टी व टेंगरारी आदि चौक-चौराहों पर अन्य दिनों की तुलना में चहल-पहल ज्यादा देखी गयी. हालांकि, सुबह में पोस्टल बैलेट की गिनती का रुझान देख कर एनडीए समर्थक सड़क पर आ गये. किंतु जैसे ही इवीएम की गिनती शुरू होते ही महागंठबंधन के समर्थकों की टोली सड़कों पर आ गयी. प्रत्येक रुझानों में बढ़त की खबर मिलते ही पटाखे फूटने लगे. हर राउंड की गिनती पर बिहार में बहार हो, नीतेशे कुमार हो गीत पर महागंठबंधन के कार्यकर्ता थिड़कने लगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बदलते रुझान के साथ बदलते रहे नारें
बदलते रुझान के साथ बदलते रहे नारें- चाय की दुकानों पर लगी रही टीवी देखने की भीड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधानसभा चुनाव के रुझान आने के साथ-साथ दलों और कार्यकर्ताओं के नारे बदलते गए. बदलते रुझान ने कार्यकर्ताओं के मूड को बदल दिया. सवा आठ बजे जब पहला रुझान आया तो एनडीए कार्यकर्ताओं की उम्मीदें बढ़ती चली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement