मतगणना केंद्र पर सुबह से ही थी कड़ी सुरक्षा मुजफ्फरपुर. मतगणना केंद्र पर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. जिले के 11 विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए कुल 11 केंद्र बनाये गये थे. मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में प्रवेश निषेध कर दिया गया था. मतगणना केंद्र पर जाने वाले रास्ते पर दो बैरिकेडिंग बनाये गये थे. दोनों ही बैरिकेडिंग पर अतिरिक्त पुलिस बल के जवान तैनात थे. मतगणना केंद्र पर जाने वाले लोगों की तलाशी व आइ कार्ड देखने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश कराया जाता था. मतगणना कर्मचारियों व उम्मीदवारों की भी सघन जांच हो रही थी. केंद्र पर मौजूद एएसपी राजीव रंजन, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद खुद मोरचा संभाले हुए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व बिहार सैन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे. मतगणना केंद्र के आसपास संवदेनशील इलाकों व टोलों में भी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी थी. भीड़ बढ़ी तो पुलिस ने चटकाई लाठीमतगणना केंद्र पर रुझान आते ही लोगों की भीड़ बढ़ने लगती थी. जैसे ही लोगों की भीड़ मतगणना केंद्र की ओर उमड़ती थी, सीआरपीएफ व बीएमपी के जवान लाठी चटकाने लगते थे. फिर भीड़ पीछे हट जाती थी. लेकिन जवानों को उस वक्त संयम बरतना पड़ा जब कई उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो गयी. उनके समर्थक हाथों में फूलों की माला लेकर नारेबाजी करते हुए मतगणना केंद्र के गेट पर पहुंच गये. सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें बलपूर्वक रोकना चाहा, लेकिन कमान संभाले पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया.
Advertisement
मतगणना केंद्र पर सुबह से ही थी कड़ी सुरक्षा
मतगणना केंद्र पर सुबह से ही थी कड़ी सुरक्षा मुजफ्फरपुर. मतगणना केंद्र पर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. जिले के 11 विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए कुल 11 केंद्र बनाये गये थे. मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में प्रवेश निषेध कर दिया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement