मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो जाने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. अस्पताल अधीक्षक के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि मुशहरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी भाकपा माले नेता रामप्रित राम मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल होने के बाद मेडिकल में भरती था. शनिवार को उसे डॉक्टरों ने टूटे हुए हड्डी का प्लास्टर करने के लिए बेहोश किया. इसके बाद उसे होश नहीं हुआ. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई.
मृतक की पत्नी के बयान पर अहियापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. इसमें ठोकर मारने वाले महावीर महतो के अलावा इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी आरोपित बनाया गया है. इधर, अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने हंगामे के बाद डॉक्टरों के साथ बैठक कर मृत्यु के कारणों की जांच-पड़ताल की. उनका कहना है कि अधिक उम्र होने के कारण बेहोशी के बाद होश नहीं आया. इस वजह से मौत हो गयी. मामले की जांच की जा रही है.
पार्टी में शोक की लहर
भाकपा माले के कार्यकर्ता रामप्रीत राम की मौत ऑपरेशन के दौरान एसकेएमसीएच में शनिवार को हो गई. इनकी मौत पर भाकपा माले में शोक व्याप्त है. हरिसभा चौक स्थित कार्यालय में शोकसभा का आयोजन हुआ. शोकसभा में शत्रुघ्न सहनी, सुरेश ठाकुर, मनोज यादव, सकल ठाकुर, धनंजय शामिल हुए.