मुजफ्फरपुर: इलाहाबाद बैंक जिले में विभिन्न जगहों पर 15 एटीएम लगायेगा. इसमें कुछ एटीएम शाखा परिसर में और कुछ एटीएम शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाये जायेंगे.
यह बातें इलाहाबाद बैंक के मंडल प्रमुख एचके मलिक ने शनिवार को कंपनीबाग स्थित मुख्य शाखा में नये एटीएम मशीन के उद्घाटन के दौरान कही. एटीएम का उद्घाटन मंडल प्रमुख की पत्नी अनिता मलिक ने किया. मौके पर मंडल प्रमुख ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक मंडल के अंदर कार्यरत सभी 64 शाखाओं में एटीएम लगा दिया जायेगा. अभी जिले में कन्हौली, धर्मपुर, मधौल व माधोपुर सुस्ता शाखा में एटीएम लग चुका है.
अन्य शाखाओं में बहुत जल्द एटीएम लगा दिये जाएंगे. मौके पर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक अक्षय कुमार कर, ओम प्रकाश मिश्र, आरपी सिंह, ऋषिकेश कुमार, अभिषेक, अनुराग, चंद्र किशोर, सर्वेश कुमार, महावीर शाह आदि स्टाफ मौजूद थे.