19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल को दीपावली का तोहफा

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज को दीपावली का तोहफा मिला है़ बिहार सरकार से मेडिकल कॉलेज को 36.49 करोड़ मिले है. सरकार की ओर से राशि रिलीज कर दी गयी है. इससे मेडिकल में लेक्चर थिएटर, गर्ल्स व ब्वायज हाॅस्टल का निर्माण होगा. साथ ही बिहार सरकार ने 40 ट्यूटर आवास के निर्माण को भी […]

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज को दीपावली का तोहफा मिला है़ बिहार सरकार से मेडिकल कॉलेज को 36.49 करोड़ मिले है. सरकार की ओर से राशि रिलीज कर दी गयी है. इससे मेडिकल में लेक्चर थिएटर, गर्ल्स व ब्वायज हाॅस्टल का निर्माण होगा. साथ ही बिहार सरकार ने 40 ट्यूटर आवास के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है़
बिहार सरकार द्वारा 36. 49 करोड़ आवंटित हाेने से मेडिकल काॅलेज की सूरत बदल जायेगी. छात्र-छात्राओं के रहने व ट्यूटर आवास की समस्या का समाधान भी हो जायेगा. एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज में दो लेक्चर थिएटर के लिए 5. 50 करोड़ व 75 बेड के गर्ल्स हाॅस्टल के लिए 4. 99 करोड़ मिले है. वहीं मेडिकल काॅलेज में 40 ट्यूटर आवास के लिए 15 करोड़ व 136 बेड के ब्वायज हाॅस्टल के लिए मिला 11 करोड़ मिले हैं. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि बिहार सरकार से 36.49 करोड़ मिले है. राशि रिलीज कर दी गयी है. निर्माण कार्य के लिए बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से साइट सलेक्शन किया जा चुका है़
प्रसव वार्ड में हंगामा
एसकेएमसीएच के प्रसव वार्ड में शनिवार को मरीज को दिखाने को लेकर आशा व स्टाफ नर्स में नोक-झोंक हो गयी़ इधर, मरीज की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया़ बाद में गार्डों ने दोनों को शांत कराया.
प्रसव पीड़िता इंदु को एसकेएमसीएच में दिखाने के लिए आशा लेकर आयी थी़ बार-बार कहने के बाद भी स्टाफ नर्स मरीज को डॉक्टर से दिखाने में आनाकानी करती रही़ इसको लेकर दोनों में नोक-झोंक हो गयी़ मरीज की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया़
गैर संचारी रोग के इलाज की दी गयी जानकारी
गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शनिवार को एएनएम कॉलेज में डॉक्टरों की बैठक हुई, जिसमें विशेषज्ञों को डायबिटीज व हर्ट रोग के इलाज की जानकारी दी गयी. जपाइगो की ओर से आयोजित बैठक में डॉक्टरों को बताया गया कि असंक्रमित बीमारियों की रोकथाम कैसे की जाये. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा कि असंक्रमित बीमरियों के निदान के लिए हमें सजग होना पड़ेगा. मौके पर प्रतिरक्षण विभाग से डॉ हसीब असगर सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें