Advertisement
साढ़े बारह सौ प्रधानाध्यापकों का रुक सकता है वेतन!
मुजफ्फरपुर : जिले के करीब साढ़े बारह सौ मध्य व बुनियादी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर संकट मंडरा रहा है. बार-बार कहने के बावजूद बेंच व डेस्क के मद में दी गई राशि की उपयोगिता जमा नहीं करने पर विभाग ने संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मूड बनाया है. विभाग का कहना […]
मुजफ्फरपुर : जिले के करीब साढ़े बारह सौ मध्य व बुनियादी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर संकट मंडरा रहा है. बार-बार कहने के बावजूद बेंच व डेस्क के मद में दी गई राशि की उपयोगिता जमा नहीं करने पर विभाग ने संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मूड बनाया है. विभाग का कहना है कि प्रधानाध्यापक तत्काल उपयोगिता जमा करें या राशि वापस करें.
जिले में 1393 मध्य व बुनियादी विद्यालयों को बेंच व डेस्क के लिए बिहार शिक्षा परियोजन से पिछले सत्र में राशि दी गई थी. मध्य विद्यालयों को 19 हजार व बुनियादी विद्यालयों को 50 हजार रुपये भेजी गई थी. इसमें 1348 विद्यालयों को मार्च में ही राशि भेज दी गई, जबकि 45 विद्यालयों के लिए विभाग ने अप्रैल में पैसा भेजा. सभी को ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले बेंच-डेस्क बनवाकर विभाग में उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया गया था.
हालांकि नया सत्र शुरू होने के बाद भी कई सप्ताह तक किसी ने उपयोगिता जमा नहीं की, तो विभाग ने पत्र जारी किया. एक के बाद एक, दो-तीन पत्र जारी हुए. चार महीने के बाद भी करीब साढ़े बारह सौ विद्यालयों ने उपयोगिता जमा नहीं की है.
अब उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीता कुमारी पांडेय ने पत्र जारी करके सभी प्रधानाध्यापकों को कड़ा चेतावनी दी है. कहा है कि बेंच-डेस्क की उपयोगिता जमा करें या समझा जाएगा कि उन्होंने बेंच-डेस्क नहीं बनवाया है. ऐसी स्थिति में उक्त राशि की रिकवरी की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement