24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान मे घुसी अनियंत्रित ट्रक

दुकान मे घुसी अनियंत्रित ट्रकसिवाइपट्टी थाना के टेंगरारी बाजार की घटनास्थानीय लोगो ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक चालक की स्थिति गंभीरफोटो अटैचमीनापुर. मुजफ्फरपुर-मधुबन मार्ग से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक से दर्जनो लोग बाल बाल बच गये. पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार मे भाग रही ट्रक टेंगरारी बाजार पर कपड़ा […]

दुकान मे घुसी अनियंत्रित ट्रकसिवाइपट्टी थाना के टेंगरारी बाजार की घटनास्थानीय लोगो ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक चालक की स्थिति गंभीरफोटो अटैचमीनापुर. मुजफ्फरपुर-मधुबन मार्ग से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक से दर्जनो लोग बाल बाल बच गये. पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार मे भाग रही ट्रक टेंगरारी बाजार पर कपड़ा दुकान मे घुस गयी. मो. अफजल अंसारी के कपड़ा व सिलाई दुकान को ठोकर मारकर तहस नहस कर दिया. मकान कई जगहो पर ध्वस्त हो गया. हालांकि अनियंत्रित ट्रक की रफ्तार देख कर लोग इधर उधर भागने लगे. कुछ लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो गये. गाड़ी मुख्य सड़क से चार फीट दुर दुकान मे घुस गयी. सिलाइ कर रहा मो.गुड्डु (17) अनियंत्रित ट्रक देख भागने लगा. इस क्रम मे वह चोटिल हो गया. ट्रक चालक रामनारायण यादव (25) की स्थिति नाजुक है. वह मोतिहारी के बरीयारपुर का रहने वाला है. ट्रक चालक नशे मे धुत था. चालक को सुबह मे भी तेज रफ्तार के कारण बलुआ बाजार पर पिटाई लगी थी. ट्रक राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुंआहा गांव के शंकर साह का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगो ने ट्रक को घेर कर जमकर हंगामा किया. सिवाइपट्टी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस अभिरक्षा मे चालक का इलाज चल रहा है. मौके पर अभिषेक कुमार, अमूल कुमार, मिंटू कुमार, दिलीप साह व लालबाबू गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें