कांटी व मड़वन बीइओ को नोटिस -वेतन निर्धारण में लापरवाही पर डीइओ ने की कार्रवाई -अन्य लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी भी आए निशाने पर संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण प्रपत्र व सेवा पुस्तिका बार-बार निर्देश के बाद भी समय से जमा नहीं करने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने कांटी व मड़वन के बीइओ को विभागीय नोटिस भेजा है. इसके साथ ही वेतन निर्धारण पत्रावली व सेवा पुस्तिका आधी-अधूरी देने के चलते कई बीइओ को चेतावनी भी दी गयी है. उधर, विद्या बिहार स्कूल में बने वेतन निर्धारण कोषांग में शनिवार को भी पूरे दिन वेतन निर्धारण से संबंधित अभिलेखों की जांच-पड़ताल चलती रही.नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान छठ से पहले देने के लिए विभागीय गतिविधियां तेज हो गयी है. विद्या बिहार स्कूल में बने वेतन निर्धारण कोषांग में शनिवार को भी अभिलेखों की जांच होती रही. दोपहर में डीइओ गणेश दत्त झा भी कोषांग का कामकाज देखने पहुंचे. उन्होंने अब तक जमा हुए सभी शिक्षकों के फोल्डरों की जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिया कि काम में तेजी लाते हुए जांच के बाद सभी का वेतन बिल भी तैयार कर दिया जाये. शनिवार को ट्रेजरी बंद होने के कारण वेतन बिल जमा नहीं किया जा सका. हालांकि, सोमवार से वेतन निर्धारण पत्रावली व सेवा पुस्तिका की जांच के साथ ही वेतन बिल बनाकर ट्रेजरी में भेजा जायेगा, जिससे भुगतान की प्रक्रिया भी चलती रहे. डीइओ ने बताया कि जो भी अभिलेख जमा हुए हैं, उसका मिलान करा रहे हैं. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि किस प्रखंड से कितने शिक्षकों का वेतन निर्धारण हुआ है व कितने का अभी भी बाकी है. बताया कि असहयोग करने के मामले में मड़वन व कांटी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. जांच में और भी जो दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांटी व मड़वन बीइओ को नोटिस
कांटी व मड़वन बीइओ को नोटिस -वेतन निर्धारण में लापरवाही पर डीइओ ने की कार्रवाई -अन्य लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी भी आए निशाने पर संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण प्रपत्र व सेवा पुस्तिका बार-बार निर्देश के बाद भी समय से जमा नहीं करने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने कांटी व मड़वन के बीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement