मुजफ्फरपुर: हुंकार रैली में बम विस्फोट के बाद भी जनता मैदान में टिकी रही. इस साहस के लिए जनता व गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.यह बातें पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हिंद केसरी यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि रैली में बम विस्फोट की घटना सत्य, अहिंसा व लोकतंत्र के जन्मभूमि की गरिमा को कलंकित करता है. बिहार सरकार को बरखास्त करने के लिए श्री केसी 4 नवंबर को मुजफ्फरपुर से पैदल चल कर 6 नवंबर को राजभवन पहुंचेंगे. वहां राजभवन के पास एक दिवसीय सत्याग्रह किया जायेगा. इसके बाद स्मार पत्र महामहिम को सौपेंगे.