28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज में डायन के आरोप में महिला केा बेरहमी से पिटा, थाना में षिकायत

बरूराज में डायन के आरोप में महिला केा बेरहमी से पिटा, थाना में षिकायतप्रतिनिधि, मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में बुधवार की रात एक गुट विषेश के लोगों ने राम प्रयाग ठाकुर की पत्नी किरण देवी को डायन के आरोप में मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के संंबंध में किरण देवी ने शत्रुघ्न […]

बरूराज में डायन के आरोप में महिला केा बेरहमी से पिटा, थाना में षिकायतप्रतिनिधि, मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में बुधवार की रात एक गुट विषेश के लोगों ने राम प्रयाग ठाकुर की पत्नी किरण देवी को डायन के आरोप में मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के संंबंध में किरण देवी ने शत्रुघ्न ठाकुर, वीणा देवी, जयकिशोर ठाकुर, झुन्नू ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ बरूराज थाना में आवेदन दिया है. किरण देवी ने बताया कि उसे दो बेटी थी. दूसरी पुत्री की चार माह पूर्व सांप काटने से मौत हो गई. इसके बाद से आरोपीगण उसपर अपनी हीं पुत्री को जादू मंत्र से मारकर जादू टोना सीखने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते हैं. बुधवार की रात भी वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी अरोपीगण आए और उसपर डायन होने का आरोप लगाया. जब किरण देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. किरण देवी ने बताया कि पूर्व में भी आरोपियों ने उसपर डायन का आरोप लगाकर उसके साथ कई बार मारपीट की थी. तब उसने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. परंतु स्थानीय स्तर पर मामले का निष्पादन हो गया था. किरण देवी के आवेदन पर गुरुवार को दारोगा एचएन तिवारी ने ताजपुर जाकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.नरियार बरैठा में एक घर से एक लाख की चोरी, दो घरों में चोरी का प्रयासगृह स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, श्वान दस्ता को भी नहीं मिला सुरागप्रतिनिधि,मोतीपुरथाना के नरियार बरैठा गांव में बुधवार की रात बद्री सिंह के घर के पीछे का दरवाजे का हूक उखाड़कर एक लाख रूपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली गई. वहीं लालेश्वर चौधरी और बुद्धु सहनी के घर में चोरी का प्रयास किया. ग्रामीणों के जगने पर चोर भाग खड़े हुए. गुरुवार की सुबह बद्री सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने श्वान दस्ता बुलाकर भी चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया. परंतु श्वान दस्ता चोरों तक पुलिस को नहीं पहुंचा सका. इस बाबत बद्री सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हेै. बद्री सिंह ने बताया कि घर में वे और उनकी पत्नी गायत्री देवी थी. दोनेां के सोने के बाद चोर घर के पिछे के दरवाजे का हूक उखाड़ कर घर मे प्रवेष कर गए. मकान के दूसरे कमरे में रखे गए स्टोरबेल का ताला तोड़कर किमती सामान सहित एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरो की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.महिला को जान से मारने की धमकीमोतीपुर. थाना के ब्रह्मपुरा निवासी रामेश्वर साह की पत्नी चंदा देवी को पूर्व से चल रहे मामले नहीं उठाने पर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. चंदा देवी ने पूर्व से चल रहे मामले के आरोपी योगेन्द्र साह उर्फ पोषण साह और उसके पुत्र टुटु साह पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत चंदा देवी ने मोतीपुर थाना को आवेदन दिया है. आवेदन मे कहा है कि उसका योगेन्द्र साह उर्फ पोषण साह के साथ भूमि को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. उक्त मामले में उसने मोतीपुर थाना में कांड संख्या 211/15 दर्ज करा रखी है. आरोप है कि वह तीन नवंबर को अपना खेत देखने गई थी. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसे रोककर पूर्व से चल रहे मामले को उठाने का दवाब दिया. जब चंदा देवी ने मामला उठाने से इंकार किया तो दोनों ने उसे दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद से चंदा देवी और उसके परिजन भयभीत है. गौरतलब हो कि पूर्व से चल रहे मामले में डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने मामले के अनुसंधानकर्ता जमादार मो हारूण को आरोपी योगेन्द्र साह उर्फ पोषण साह और टुटु साह को गिरफ्तार करने का आदेश निर्गत किया था. परन्तु अब तक गिरफ्तार नहीं हो सकी है. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चंदा देवी और उसके परिजनेां को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी. आरोपियेां की गिरफ्तारी को छापेमारी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें