मनुषमारा नदी के काले पानी के डर से नहीं होती लखनदेई में पूजाप्रतिनिधि, औराईकभी औराई के लिए वरदान लखनदेई नदी अब प्रदूषित काले पानी को लेकर क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए अभिशाप बन गई है. लखनदेई नदी में सीतामढी के रीगा सुगर मिल द्वारा प्रदूषित पानी छोड़े जाने से अब नदी का पानी पुरी तरह प्रदूषित हो चुका है. कभी छठ व्रतियां इस नदी के किनारे पानी में खड़े होकर छठठी मईया को अर्घ दिया करती थी. प्रदूषित पानी के कारण अब बभनगांं, नया गांव, बैगना, बसुआ, राजखंड, रामखेताड़ी समेत दर्जनों गांव की छठ व्रतियां लखनदेई नदी में छठ का त्योहार मनाना छोड़ अपने घरों या निजी स्थानों में ही छठठी मईया को अर्घ दे कर अपना त्योहार मनाती हैं. औराई की छठव्रती सीता देवी, मधु देवी, बनारसी देवी ने बताया की घाट की गंदगी व नदी के काले पानी के बदबू के कारण अब घर के छत पर ही छठठी मईया को अर्घ दे देते हैं. उधर मेडिडिह, रतवारा, बनवासपुर, चंडिहा समेत कई के तालाबों के घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. रतवारा के पैक्स अध्यक्ष इंद्रकांत झा ने बताया की हमलोग खुद दो दिन पहले घाटों की सफाई कर लेंगे. प्रशासनिक मदद की कोई आवश्यकता नहीं है. वहीं बीडीओ मो. मोइनुददीन ने बताया की अभी समय है आवश्यकता अनुसार घाटों की सफाई करवा दी जायेगी ताकि छठ व्रतियां पूजा कर सकें. दफ्तरों में पसरा सन्नाटा, चुनावी खुमारी उतार रहे आधिकारीऔराई. चुनाव के तीन दिन बीत जाने के बाद बुधवार को प्रखंड के कृषि कार्यालय, अंचल कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालयों में ताले लटके मिले. पदाधिकारयों व कर्मचारी चुनाव की खुमारी उतार रहे हैं. बुधवार को बीडीओ मो. मोईनुददीन अपने कार्यालय के कंपयुटर कक्ष में बैठ कुछ कागजी काम को निपटाते हुए बताते हैं कि क्या करें कुछ लोग मतगणा का प्रशिक्षण तो कुछ अघोषित छुटटी पर हैं. आरटीपीएस कार्यालय के कार्यपालक सहायक कुन्दन कुमार व मो. कासिफ बताते हैं कि चुनाव के कारण अभी जरूतमंद भी कम आ रहे हैं मात्र आठ आवेदन ही मिल पाया है. अंचल कार्यालय में राजस्वकर्मी को खोजने पहुंचे को महेश्वारा के रजनी रंजन ने बताया की दो दिनों से आ रहा हूं पर कार्यालय ही बंद है. अंचल से सीओ रामजी राय, आपूर्ति से एमओ योगेन्द्र ओझा, सीडीपीओ विभा कुमारी, कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न पंडित, बीइइओ आशा कुमारी अपने कार्यालय से नदारद थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनुषमारा नदी के काले पानी के डर से नहीं होती लखनदेई में पूजा
मनुषमारा नदी के काले पानी के डर से नहीं होती लखनदेई में पूजाप्रतिनिधि, औराईकभी औराई के लिए वरदान लखनदेई नदी अब प्रदूषित काले पानी को लेकर क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए अभिशाप बन गई है. लखनदेई नदी में सीतामढी के रीगा सुगर मिल द्वारा प्रदूषित पानी छोड़े जाने से अब नदी का पानी पुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement