वेतन निर्धारण में अधूरे अभिलेखों ने बढ़ाई मुश्किलें -दूसरे दिन नगर क्षेत्र, बोचहां व मुशहरी का लगा कैंप -डीइओ व डीपीओ दिन भर बैठकर करते रहे निगरानी फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण के लिए विद्या बिहार स्कूल में लगे कैंप के दूसरे दिन बुधवार को नगर क्षेत्र के साथ ही बोचहां व मुशहरी प्रखंड के करीब 600 शिक्षकों के अभिलेख जमा किये जा सके. इस दौरान डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने पूरे समय उपस्थित रहकर कार्य में तेजी लाने के लिए उत्साहित किया. हालांकि धीमी रफ्तार पर बीइओ के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. दीपावली से पहले शिक्षकों को नया वेतनमान देने के लिए राज्य स्तर से लगातार मॉनीटरिंग चल रही है. इससे विभागीय अधिकारियों पर भी काफी दबाव बना हुआ है. कैंप में दूसरे दिन नगर क्षेत्र के साथ ही दो प्रखंडों के शिक्षकों का भी निर्धारण किया गया. इस दौरान दर्जनों शिक्षकों का अभिलेख आधा-अधूरा भी था, जिसे वापस लौटा दिया गया. माध्यमिक की स्थिति खराब, चेतावनी प्लस टू व माध्यमिक शिक्षकों के वेतन निर्धारण की खराब स्थिति पर डीइओ गणेश दत्त झा ने नाराजगी जाहिर की है. जिले में करीब 1400 शिक्षकों को नया वेतनमान देना है. इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में कोषांग बनाया गया है. दो दिन में करीब 150 शिक्षकों की पत्रावली जमा की जा सकी है. विभागीय लोगों का कहना है कि अधिकतर फाइल अाधी-अधूरी होने के कारण वापस लौटा दी गयी है. अब उसे सुधार कर जल्द जमा करना है. डीइओ ने बताया कि जिन विद्यालयों से शिक्षकों की वेतन निर्धारण पत्रावली व सेवा पुस्तिका समय से जमा नहीं होगी, उसके प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेतन नर्धिारण में अधूरे अभिलेखों ने बढ़ाई मुश्किलें
वेतन निर्धारण में अधूरे अभिलेखों ने बढ़ाई मुश्किलें -दूसरे दिन नगर क्षेत्र, बोचहां व मुशहरी का लगा कैंप -डीइओ व डीपीओ दिन भर बैठकर करते रहे निगरानी फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण के लिए विद्या बिहार स्कूल में लगे कैंप के दूसरे दिन बुधवार को नगर क्षेत्र के साथ ही बोचहां व मुशहरी प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement