गायघाट: थाना क्षेत्र के जाया गांव में एक युवक के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले वह गांव के कुछ दोस्तों के साथ मुंबई कमाने के लिए गया था. आरोप है कि दोस्तों ने बहला-फुसला कर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया. मुंबई से युवक के लौटने के बाद धर्म परिवर्तन को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि युवक ने स्वेच्छा से कोर्ट के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.
बताया जाता है कि गांव का पंकज (काल्पनिक नाम) अपने ही गांव के दूसरे समुदाय के दोस्तों के साथ जीविकोपाजर्न के लिए मुंबई गया था. वहीं दोस्तों ने बहला-फुसला कर उसे अपने समुदाय में धर्म परिवर्तन करवा दिया. इसके साथ ही उसका नाम भी बदल दिया. हाल ही में जब वह आया तो अपने घर नहीं ठहर कर दोस्त के घर ठहरा, जिसने धर्म परिवर्तन कराया है. तब घर वालों को इसका पता चला. धर्म परिवर्तन करने वाले के पिता का कहना है कि उसका पुत्र नाबालिग है. उसे दबाव में लाकर ऐसा किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, तनाव की स्थिति को देखते हुए बुधवार को सामाजिक स्तर पर 14 गांवों के लोग पंचायती के लिए जुटे थे, लेकिन पंचायती नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष के मुताबिक, इस संबंध में धर्म परिवर्तन करने वाले लड़के के पिता की तरफ से थाना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवायी गई है. वहीं गांव में इस बात को लेकर तनाव से उन्होंने इनकार भी नहीं किया है.