मुजफ्फरपुर: गायघाट विधान सभा के महेशवारा स्थित बूथ संख्या 93 पर उपद्रव फैलाने के आरोप में सीआरपीएफ के तीन जवानों को कमांडेंट ने निलंबित कर दिया है.
तीनों जवान पंजाब से यहां चुनाव कराने आए थे. जानकारी हो कि एक नवंबर को गायघाट के बूथ संख्या 93 पर मतदान के क्रम में तीनों जवानों पर लोगों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया गया था.
इस पर ग्रामीणों ने भी ईंट-पत्त्थर से हमला कर दिया. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की गाड़ी का शीशा भी आक्रोशित लोगों ने तोड़ दिया. काफी बवाल के बाद एसएसपी रंजीत मिश्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर लोगों को शांत किए थे. लोगों ने जवानों पर इवीएम का बटन जबरन एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के पक्ष में दबाने का आरोप लगाया था.