मुजफ्फरपुर: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे जवानों ने मंगलवार को जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जमकर उत्पात मचाया. बंदूक की नोक पर जबरन ट्रेन रुकवायी. उसपर सामान चढ़ाया और खुद सवार हुये. इस कारण करीब सात मिनट देर से ट्रेन रवाना हो सकी. इस दौरान जंक्शन पर जवानों का आतंक मचा रहा. यात्री सहमे रहे. ट्रेन में भी यात्रियो को जबरन सीट से उठा दिया.
बताया जाता है कि चुनावी ड्यूटी से लौटने के लिये जंक्शन पर बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवान इकट्ठे थे. दोपहर करीब सवा बारह बजे गोंदिया एक्सप्रेस पहुंची. ट्रेन रुकते ही जवान उसमें सवार होने लगे. इधर जवानों के प्लेटफार्म पर आने का सिलसिला जारी था. वे अपना सामान ट्रेन पर लाद ही रहे थे कि ट्रेन खुल गयी. इसपर कुछ जवान आपे से बाहर हो गये.
वे गार्ड की बोगी की ओर दौर पड़े. जवानों ने गार्ड को ट्रेन रोकने को कहा, लेकिन गार्ड तैयार नहीं हुए. इसी दौरान एक जवान ने गार्ड पर राइफल तान दी. इससे सहमें गार्डने लोको पायलट को ट्रेन रोकने को कहा. तबतक ट्रेन की इंजन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंच गयी थी. वहां ट्रेन रोकी गयी. इसके बाद जवान अपना सामान चढ़ा ट्रेन पर चढ़े और ट्रेन को खोला गया.
हद तो यह कि करीब सात मिनट तक जवानों का उत्पात प्लेटफार्म पर मचता रहा. कई याित्रयों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. लेकिन उनकी बात सुनने या स्थिति देखने कोई नहीं आया. जवानों के उपद्रव के दौरान यात्री सहमें रहे. ट्रेन में बैठे कई यात्रियों को भी उनलोगों ने जबरन सीट से उठा दिया.
वैक्यूम की सूचना तो मिली है. अगर जवान ने बंदूक की नोक पर ट्रेन रुकवायी है तो यह गंभीर मामला है. इसकी जांच करायी जायेगी.
सुधांशु मल्लिक, क्षेत्रीय प्रबंधक