मुजफ्फरपुर: कच्ची-पक्की के निकट अधिक लोड के कारण बिजली का तार टूट गया. टाउन-2 फीडर से जुड़े करीब 22 गांवों की बिजली बाधित हो गयी. दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में रात भर लोग अंधेरे में रहे. करीब सुबह पांच बजे बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तार को बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल की.
एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे अधिक लोड के कारण बिजली के तार कई स्थानों पर टूट गये. कंपनी के अधिकारियों की इसकी जानकारी मिलने पर ऑपरेशन एंड मेंटनेंस टीम मौके पर पहुंच कर काम चालू किया.
हालांकि, स्थानीय लोग इस लाइन में कई जगह पर एंगल बदलने की मांग कर रहे थे. जिस कारण काम में कुछ देर के लिए परेशानी हुई. इसके बाद सुबह करीब पांच बजे मेंटनेंस का काम पूरा किया गया. जिसके बाद बिजली आपूर्ति चालू की जा सकी. रात भर 11 केवीए टाउन-2 फीडर से जुड़े 22 गांवों की बिजली बाधित रहने वाले गांवों में कच्ची-पक्की से लेकर बछुमन, किनारू, फुलवरिया, झिटकी, केरमा, मोरनिस्फ, रामचंद्रा, पुरुषोत्तमपुर, रतवारा, शेरपुर, माधोपुर समेत कई गांव शामिल हैं.